VIDEO: हार्दिक पांड्या ने पार की बेशर्मी की सारी हद, मैच के बाद विराट के साथ की बदतमीजी, कोहली का गुस्से वाला रिएक्शन हुआ वायरल

Published - 11 Jan 2023, 07:01 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:50 AM

Hardik Pandya - Virat Kohli

भारत और श्रीलंका के बीच बीते मंगलवार को तीन मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला असम के गुवाहाटी में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 67 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 1-0 की अजय बढ़ते के साथ आगे चल रही है। वहीं इस मैच के दौरान एक वाक्या ऐसा हुआ जिसने कोहली (Virat Kohli) को आग बबूला करके रख दिया।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विराट कोहली फिल्डिंग के दौरान मैदान पर हार्दिक पांड्या पर गुस्सा होते हुए नजर आते है। इसी बीच वीडियो में कोहली का रिएक्शन भी देखा जा सकता है।

Virat Kohli को बीच मैदान पर आया गुस्सा

No description available.

श्रीलंकाई पारी के दौरान मैदान पर सभी खिलाड़ी विकेट लेने के बाद जश्न मना रहे होते है। तभी हार्दिक पांड्या सभी से हाथ मिलाने के लिए आते है। उसी दौरान विराट कोहली हार्दिक की एक घटिया हरकत से गुस्से में आ जाते है। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, हार्दिक जब सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए आए तभी उनका हाथ जोरो से किंग कोहली के सर में जाकर लग जाता है।

इस दौरान कोहली का नाराजगी वाला रिएक्शन भी देखा जा सकता है। इसके बाद पांड्या बिना मांफी मांगे फिल्डिंग के लिए अपनी जगह पर चले जाते है। इससे पहले भी दोनो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर अन-बन देखी गई थी, जब वह दूसरा रन दौड़ने के लिए कोहली को मना कर देते है। इसके बाद भी कोहली का गुस्से वाला रिएक्शन देखने को मिला था।

यहां देखें वीडियो -

https://www.instagram.com/p/CnPE6NCqh7G/

Virat Kohli के बूते भारत को मिली थी जीत

Virat Kohli Centuries List: फिर लगी सेंचुरी की झड़ी... देखें विराट कोहली के सभी 73 इंटरनेशनल शतकों की लिस्ट - virat kohli all international centuries list odi and test match hundreds tspo - AajTak

भारत और श्रीलंका के बीच कांटे की जंग देखने को मिली। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का रौंद्र रूप देखने को मिला। उन्होने अपने इंटरनेशनल करियर का 73वां शतक ठोका। इस शतक के साथ ही उन्होंने भारतीय सरजमीं पर 20 शतक पूरे हो गए। इस मामले में कोहली ने सचिन रमेश तेंदुलकर के 19 शतक को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदो में 113 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli hardik pandya ind vs sri