भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2022 का विजेता बनने के बाद इस खिलाड़ी ने जिस चीज को छुया वो सोना बन गई। हाल ही में हार्दिक ने एशिया कप 2022 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपने दम पर जीत दिलाई, अपने इस शानदार प्रदर्शन से हार्दिक ने टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Hardik Pandya ने तोड़ा युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मौजूदगी भारतीय टीम के लिए जीत की गारंटी बनती जा रही है। उनकी गेंद और बल्ले से योगदान देने की काबिलियत टीम को संतुलन के साथ मजबूती भी प्रदान करती है। पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को हुए मैच में हार्दिक ने पहले 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और फिर 17 गेंदों में नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत भी दिलाई।
ऐसा करने के साथ ही उन्होंने युवराज सिंह का 2 बार टी20 इंटरनेशनल मैचों में 30 से अधिक रन और 3 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ ये कमाल करने से पहले इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ भी यही कारनामा कर दिखाया था।
Hardik Pandya और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने भी बनाया रिकॉर्ड
इसके अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के एक और अनोखे रिकॉर्ड में अपना दर्ज कराया है, इसमें उनके साथी रवींद्र जडेजा भी बने हैं। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ भारत 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 89 के संयुक्त स्कोर पर 4 विकेट गंवा बैठा था, इसके बाद हार्दिक और जडेजा ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के साथ इस जोड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी और रॉबिन उथप्पा का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ 5वें विकेट के लिए भारतीय साझेदारी
52 - हार्दिक पांड्या व रवींद्र जडेजा, 2022
46 - एम एस धौनी व राबिन उथप्पा, 2007
41 - रवींद्र जडेजा व विराट कोहली, 2021
35* - एम एस धौनी व विराट कोहली, 2016