ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर से टीम की जीत का कारण बने। उन्होंने निर्णायक मैच में भले ही छोटी पारी खेली हो, लेकिन अपनी पारी के दौरान उन्होंने ऐसे शॉट खेले, जिन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इनमें से उनका सर्वश्रेष्ठ शॉट तब था जब उन्होंने अंत में शानदार चौके के साथ टीम को जीत दिलाई। वहीं, इस शॉट को जड़ने से पहले पांड्या कॉन्फिडेंट दिखाई दिए और दिनेश कार्तिक को इशारा करते दिखे।
Hardik Pandya के विनिंग शॉट से पहले का रिएक्शन हुआ वायरल
दरअसल, टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी। आखिरी ओवर की पहले गेंद पर विराट कोहली ने छक्का जड़ टीम के स्कोर को 182 रक पहुंचाया, जिसके बाद भारत को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी। अगली गेंद पर विराट का विकेट टीम ने खोया। अगली गेंद पर डीके ने एक रन चुराया और चौथी गेंद डॉट रही। अब टीम को जीत के लिए महज 4 रन ही चाहिए थे और गेंद दो बची हुई थी।
ऐसे में डेनियल सैम्स आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद करवा रहे थे। उनके ये गेंद डालने से पहले हार्दिक (Hardik Pandya) बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस में नजर आए और दिनेश कार्तिक को ये इशारों से ये दिलासा देते हुए नजर आए कि वह अब एक विनिंग शॉट जड़ने वाले हैं। उन्होंने स्ट्राइक एंड पर खड़े डीके को इशारे कर बोला कि मैं हूं न..... इस इशारे के नबाद डेनियल ने हरफनमौला खिलाड़ी को ओवर की पांचवीं गेंद डाली और उन्होंने विनिंग चौका जड़ मैच को खत्म किया।
#HardikPandya just winked and told #DineshKarthik - " Have faith"#INDvAUSpic.twitter.com/ZvdsxS3cb6
— MEWS (@mews_in) September 25, 2022
पहले भी आ चुके हैं Hardik Pandya इस अंदाज में नजर
ये पहली बार नहीं हुआ है जब हार्दिक पांड्या इतना कॉन्फिडेंट नजर आए हो। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी हार्दिक इसी तरह कॉन्फिडेंट नजर आए थे। जिसके बाद उन्होंने आखिरी ओवर में विनिंग सिक्स मार टीम को मैच जिताया और पूरी दुनिया को एमएस धोनी की याद दिलवाई। इस शॉट को मारने से पहले भी उन्होंने गर्दन हिलाकर 'मैं हूं ना....' का इशारा किया था। उस समय भी उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और फैंस को काफी पसंद आ रहा था। उस मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।
#HardikBadhaai pic.twitter.com/e2DfhplbcF
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 28, 2022
Hardik Pandya हो सकते हैं आगमी टी20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए मैच विनर साबित
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लंबे ब्रेक के बाद जब से टीम में वापसी की है, वह बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पंड्या कभी गेंद से, कभी बल्ले से तो कभी दोनों से योगदान दे रहे हैं। कम्बैक करने के बाद से हार्दिक ने भारत के लिए 18 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 36.33 के अविश्वशनीय औसत से 436 रन बनाए।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.39 का रहा। वहीं, 19 मैच में गेंदबाजी करते हुए 8.65 के इकानॉमी रेट से 12 विकेट अपने नाम किए। उनका ये प्रदर्शन देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि पांड्या आगमी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो फैंस और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खड़े उतर पाते हैं या नहीं!
ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या ने रातों-रात बदली बिहार के इस गरीब लड़के की किस्मत, हार के बाद भी बना गए करोड़पति