hardik pandya will vice-captain of team india in t20 world cup 2024 jay shah confirms

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उन्हें चोट लगी थी. जिसके बाद वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उम्मीद थी कि वो जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा अभी तक हो नहीं सका. लंबे समय से मैदान से दूर रहने के बाद भी बीसीसीआई उन पर मेहरबान है. इसका अंदाजा हाल ही में सचिव जय शाह की ओर से की गई घोषणा से लगाया जा सकता है. उन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

Hardik Pandya टी20 वर्ल्ड में निभाएंगे ये बड़ी भूमिका

career of these 3 players of team india ruined because of hardik pandya

दरअसल, राजकोट में निरंजन शाह स्टेडियम का अनावरण किया गया, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों समेत बीसीसीआई के सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. इस इवेंट में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर सारी तस्वीरें साफ कर दी. उन्होंने ऑफिशियल बयान देते हुए बता दिया कि आगामी टी20 वर्ल्ड में कप्तान की भूमिका रोहित शर्मा की होगी. इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को डिप्टी यानी उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है.

इस सिलसिले में अनाउंसमेंट करते हुए जय शाह ने कहा, ”हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) टी20 विश्व कप 2024 में भारत के उप-कप्तान होंगे. हम सभी ने देखा कि हार्दिक वनडे विश्व कप 2023 में कैसे चोटिल हो गए थे, इसलिए हम सोच रहे थे कि कप्तानी की भूमिका किसे दी जानी चाहिए. “

जय शाह के बयान से तस्वीरें हुई साफ

टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद हार्दिक पर मेहरबान हुई BCCI, टी20 वर्ल्ड कप में सौंप दी ये बड़ी जिम्मेदारी

आपको बता दें कि पिछले साल रोहित शर्मा ने सिर्फ टेस्ट और वनडे मैच ही खेले थे. उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) ने टी20 में टीम की कमान संभाली थी. लेकिन, साल 2024 की शुरूआत के साथ ही एक बार फिर हिटमैन सीमित फॉर्मेट में भी भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आए. लेकिन इस बीच हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 में कप्तान बनाकर हर किसी को हैरत में डाल दिया. इन सब बातों से अटकलें लगने लगी थीं कि स्टार ऑलराउंडर को टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन जय शाह के बयान आने के बाद अब सभी अटकलें खत्म हो चुकी हैं.

आईपीएल से Hardik Pandya कर सकते हैं वापसी

हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) की बात करें तो वह बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मैच के बाद से ही टीम से बाहर हैं. वह मैदान पर कब वापसी करेंगे इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं, जहां वह मुंबई इंडिया की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप में उप-कप्तान के तौर पर सेवाएं देते नजर आएंगे. आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 1 जून से शुरू होने जा रहा है और यह संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) और कैरेबियन के अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या या रोहित शर्मा, कौन होगा T20 वर्ल्ड कप में भारत का कप्तान? जय शाह ने बता दिया नाम