T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना होने वाली फ्लाइट में नहीं होंगे हार्दिक पंड्या, इस वजह से लिया गया फैसला
Published - 25 May 2024, 06:06 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से वेस्टइंडीज़ और यूएसए की मेज़बानी में हो रही हैं. कुल 20 टीमें मेगा इवेंटा का हिस्सा बनी है. भारतीय टीम भी रोहित शर्मा के नेतृत्व में वर्ल्ड कप में भाग लेने की लिए तैयार है.
टीम इंडिया 2 किश्तों में यूएसए के लिए उड़ान भरेगी, पहले बैच में वे खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनकी टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है, जबकि दूसरे मैच में वे खिलाड़ी अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे, जिनकी टीमें क्वालीफायर 2 और फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित कर चुकी हैं. हालांकि उप कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)इस बड़ी वजह से टीम के साथ रवाना नहीं होंगे.
दो बैच में रवाना होगी टीम इंडिया
- स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट्स के भारतीय टीम दो बैच के साथ रवाना होगी. आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली टीमों के खिलाड़ी पहले बैच में उड़ान भरेंगे. जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह हैं.
- ये खिलाड़ी मुंबई से 25 मई को 10 बजे रात में उड़ान भरेंगे. वहीं दूसरे बैच में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, युज़वेंद्र चहल और रिंकू सिंह अमेरिकी के लिए रवाना होंगे.
Hardik Pandya टीम के साथ नहीं भरेंगे उड़ान
- बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हार्दिक पंड्या को विश्व कप 2024 के लिए बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है. उन्हें उप कप्तान बनाया गया है. हालांकि वे टीम के साथ अमेरिका के लिए उड़ान नहीं भरेंगे.
- फिलहाल हार्दिक पंड्या लंदन में हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक वे सीधा अमेरिका में ही टीम के साथ जुड़ेंगे. भारतीय टीम 1 जून को अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
- इसके अलावा विश्व कप 2024 में अभियान की शुरुआत 5 जून से होगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होगा. 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ महा-मुकाबला खेला जाएगा.
- यूएसए से भारत अपना तीसरा मुकाबला 12 जून को खेलेगा. वहीं 15 जून को कनाडा के खिलाफ भारतीय टीम का आमना सामना रहेगा.
विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
ये भी पढ़ें: “पहली पारी खत्म हुई तो”, 176 के रनचेज में कैसे लड़खड़ा गई राजस्थान, संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई सबसे बड़ी चूक