कप्तानी मिलने के बाद से मनमानी चला रहे हार्दिक पांड्या से छीनी जाएगी कैप्टेंसी, खुद कोच राहुल द्रविड़ ने कर दिया साफ

author-image
Rahil Sayed
New Update
कप्तानी मिलने के बाद से मनमानी चला रहे हार्दिक पांड्या से छीनी जाएगी कैप्टेंसी, खुद कोच राहुल द्रविड़ ने कर दिया साफ

Hardik Pandya: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का पहला मुकाबला 27 जनवरी शुक्रवार को रांची में खेला गया. जिसमें न्यूज़ीलैंड ने भारत को 21 रनों से मात दी. वहीं इस जीत के साथ कीवी टीम ने श्रृंखला का शानदार आगाज़ किया है.

हालांकि भारत की इस शर्मनाक हार का टोकरा कप्तान हार्दिक पंड्या के सिर पर फूट सकता है. जी हां, हार्दिक से T20I में कप्तानी छीनी जा सकती है. जिसकी पुष्टी खुद टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने की है. पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी छिनने की वजह जानकार आप भी दंग रह जाएंगे.

Hardik Pandya से छीनी जाएगी भारत की कप्तानी

Hardik Pandya

आपको बता दें कि इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम का T20I में नेतृत्व करते हुए नज़र आ रहे हैं. वह आईसीसी T20 विश्वकप 2022 के बाद से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे हैं.

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जल्द ही स्थायी रूप से टीम इंडिया के T20I में कप्तान बन सकते हैं. ग़ौरतलब है कि अब तक पंड्या ने जितने भी T20I श्रृंखला में कप्तानी की है. उसका हिस्सा टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं थे. वहीं रोहित ने यह भी साफ कर दिया है कि वह अभी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलेंगे. ऐसे में हिटमैन के वापसी करने पर हार्दिक की कप्तानी छिन सकती है. जिसको लेकर राहुल द्रविड़ ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

राहुल द्रविड़ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul Dravid

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों के वर्कलोड और इंजरीज को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,

"जो खिलाड़ी वनडे विश्व कप की योजना में शामिल हैं, वह चोटिल नहीं होने की स्थिति में आईपीएल खेल सकते हैं। मौजूदा दौर में वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अहम है, हम सभी चीजों की समीक्षा करते हैं, हमने इसे देखते हुए ही टी20 सीरीज में रोहित, विराट और राहुल जैसे कुछ खिलाड़ियों आराम दिया है। चोट और वर्कलोड दोनों अलग-अलग चीजें हैं. साथ ही इसका मैनजेमेंट भी अलग-अलग होता है.”

”आईपीएल के दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) और मेडिकल टीम फ्रेंचाइजी के संपर्क में रहेगी. अगर चोट का कोई मामला सामने आता या संभावना बनती है तो मुझे लगता है कि बीसीसीआई के पास उस खिलाड़ी को टूर्नामेंट से हटाने का अधिकार है."

यह भी पढ़े: IND vs NZ: गिल-ईशान नहीं बल्कि यह जोड़ी दूसरे वनडे में करेगी भारत के पारी की शुरुआत, अब खेलेगा सहवाग-रोहित से भी खतरनाक ओपनर

Rahul Dravid Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya हार्दिक पांड्या राहुल द्रविड़ IND vs NZ 1st T20