भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, हार्दिक पंड्या करने जा रहे है वर्ल्ड कप में वापसी, इस टीम के खिलाफ होंगे प्लेइंग XI का हिस्सा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
hardik pandya

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  फिलहाल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में अपनी ही गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण करते हुए वो अपना बायां पैर चोटिल कर बैठे थे. इंजरी के बाद उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा. स्कैन के बाद डॉक्टरों ने बताया था कि हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले मैच में वापसी कर सकते हैं. लेकिन अब उनकी इंजरी और प्लेइंग XI में वापसी को लेकर नई रिपोर्ट आई है.

हार्दिक पांड्या की इंजरी अपडेट

Hardik Pandya Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की इंजरी पर प्रारंभिक रिपोर्ट जो आई थी उसके मुताबिक वे इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग XI का हिस्सा बनने वाले थे लेकिन अब उनकी इंजरी से संबंधित जो रिपोर्ट आई है वो टीम इंडिया और फैंस  के लिए अच्छी नहीं है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हार्दिक पांड्या की मांशपेशियों में सूजन बहुत ज्यादा है और वे अगले तीन वनडे मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.' 

इस मैच से करेंगे वापसी

Hardik Pandya Hardik Pandya

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की इंजरी ठीक होने में लगभग 15 दिन का समय लग सकता है. इसका अर्थ ये हुआ कि हार्दिक अब इंग्लैंड के साथ साथ, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच को भी मिस करेंगे और 12 अक्टूबर को भारत के आखिरी मैच जो नीदरलैंड के खिलाफ खेला जाना है उसके लिए उपलब्ध होंगे.

पांड्या के लिए ये प्लान कर सकती है टीम इंडिया

Hardik Pandya Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. वे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से किसी भी मैच को भारत की तरफ मोड़ने की क्षमता रखता है. विश्व कप में भारत अपने शुरुआती 5 मैच जीत चुकी है और सेमीफाइनल में पहुँचना लगभग तय है. ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट हार्दिक के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी और उन्हें इंजरी से रिकवर करने का पूरा समय दिया जाएगा. टीम मैनेजमेंट चाहेगी वे पूरी तरह फिट होकर सेमीफाइनल की प्लेइंग XI में शामिल हो.

ये भी पढ़ें- शतकों के मामले में डेविड वॉर्नर ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

team india hardik pandya World Cup 2023