वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ये स्टार खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर, अब कैसे होगी जीत!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 के फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ये स्टार खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर

World Cup 2023: विश्व कप 2023 अपने आखिरी स्टेज पर पहुंच चुका है. 19 नवंबर को विश्व कप (World Cup 2023) का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होगी. दोनों ही टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत ने न्यूजीलैंड तो ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. 20 साल बाद ये दोनों टीमें एकबार फिर विश्व कप का फाइनल खेलने जा रही है. इस रोमांचक मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका है.

भारत को लगा बड़ा झटका

Hardik Pandya Hardik Pandya

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. इंजरी की वजह से पहले से ही विश्व कप से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं. पांड्या का बाहर होना टीम के लिए चिंता का विषय इसलिए भी है क्योंकि वे टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी करते हैं. उनकी जगह अब किसी नए खिलाड़ी को कप्तान बनाना पडे़गा.

World Cup 2023 में हुई थी इंजरी

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के स्कवॉड में शामिल थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में अपनी ही गेंद पर फिल्डिंग करते हुए वे अपना बायां टखना चोटिल कर बैठे थे. पहले कहा गया था कि चोट गंभीर नहीं है और वे जल्द वापसी कर सकते हैं लेकिन ये रिपोर्ट गलत साबित हुई और अब विश्व कप के बाद ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गया है.

ये खिलाड़ी हो सकते हैं कप्तान

Ruturaj Gaikwad (3)

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. संभव है इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाए और एशियन गेम्स में टीम इंडिया को गोल्ड दिलाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी जाए. वहीं साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान टी 20 फॉर्मेट में केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है. साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए बतौर कप्तान उनके एड भी टीवी पर चलने लगे है. इसलिए उनका इस दौरे पर टी 20 में कप्तान बनना तय लग रहा है.

ये भी पढ़ें- किस्मत हो तो ऐसी! वर्ल्ड कप 2023 में बिना गेंद-बल्ले से को हाथ लगाए चैंपियन बनेगा ये खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- ‘चोकर्स थे, हो और रहोगे’ सेमी फाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीका जमकर हो रही है ट्रोल

hardik pandya ind vs aus sa vs ind World Cup 2023