वर्ल्ड कप से पहले रोहित से छीनी जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी, हार्दिक बनेंगे परमानेन्ट कप्तान, इस सीरीज से संभालेंगे कमान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा से छीनी जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी, हार्दिक बनेंगे पर्मानेन्ट कप्तान

आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस क्वालिफार-2 में गुजरात के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. पिछले सीजन में भी हिटमैन की कैप्टेंसी में MI को बुरे दौर से गुजरना पड़ा था. जिसका खामियाजा उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ चुकाना पड़ सकता है. ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही कि रोहित की जगह इस सीरीज में ऑलराउंडर को (Hardik  Pandya) को कप्तानी सौंपी जाएगी.

रोहित शर्मा से छिनी जा सकती है कप्तानी

Rohit Sharma trolled for early declaration

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं.  जिसकी वजह से काफी लंबे से समय से उनका वर्क लॉड करने की मांग उठाई जा रही है. जिसपर कई विचार भी किया जा चुका है.व

एशिया कप और विश्व कप की वजह से  टीम इंडिया का शेड्यूल इस साल काफी बिजी रहेगा. वहीं भारतीय टीम को आईपीएल 2023 के बाद 7 जून से विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है. इसके बाद अगस्त में वेस्टइंडीज में  तीनों प्रारूपों मे सीरीज खेलनी है.

अफगानिस्तान सीरीज में देखने को मिलेगा बदलाव

इनके अलावा सिंतबर में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है. हालांकि बिजी शेड्यूल होने की वजह से इस सीरीज को रद्द किया जा सकता है. या फिर विकल्प के तौर बीसीसीआई हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम के साथ इस सीरीज का आयोजन कर सकता है.

इससे पहले कई मौको पर हार्दिक इंडिया की कप्तानी सौंपी जा चुकी है. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है जिनको एशिया कप और विश्व कप में टीम का मौर्चा संभालना है.

हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी से छोड़ी  गहरी छाप

India begin the New Year against Sri Lanka with a new-look T20I team | ESPNcricinfo

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी से गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने आईपीएल में गुजराट टाइटंल के लिए कैप्टेंसी करते हुए अपना लोहा मनवाया है. वह पहले सीजन में कप्तान बनते टॉफी जीताने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. जिसमे रोहित-धोनी जैसे सफल कप्तानों के नाम शामिल है.

जिसकी वजह से हार्दिक भविष्य में टीम इंडिया कप्तान देखे जाने लगा है. मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि रोहित के बाद हार्दिक टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान बन जाएंगे. वह टी20 में आयरलैंड, न्यूजीलैंड श्रींलका के खिलाफ टीम की कमान संभाल चुके हैं. बता दें कि पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 11 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 8 जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा.

यह भी पढ़े: इस दिन एक बार फिर होगी विराट कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई, अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल हुआ जारी

Rohit Sharma hardik pandya IND vs AFG 2023