Hardik Pandya: विश्व कप 2023 के दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा था. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का अपनी ही गेंद पर फिल्डिंग करते हुए बायां पैर इंजर्ड हो गया. इंजरी की वजह से उन्हें फिल्ड से बाहर जाना पड़ा और फिर खबर आई कि वे कुछ दिन के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. अब भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बताया है कि हार्दिक आखिर किस मैच से टीम इंडिया को ज्वाइन कर लेंगे.
इस मैच से वापसी कर सकते हैं
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा है कि, 'हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की प्लेइंग XI के अहम खिलाड़ी हैं. वे टीम के संतुलन को बेहतर बनाते हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ एंकल इंजरी हुई है जिसके बाद उन्हें आराम की सख्त जरुरत है. इसलिए वे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे लेकिन 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में वे प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकते हैं.'
हार्दिक की कमी खलेगी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक शानदार ऑलराउंडर हैं और बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. वे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के द्वारा अंतर पैदा करते हैं और टीम में संतुलन पैदा करते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका न होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि कीवी टीम को इस विश्व कप में सबसे खतरनाक माना जा रहा है. देखना होगा भारतीय टीम कैसे इस मैच में हार्दिक की कमी को पूरा करती है.
हार्दिक पांड्या का वनडे करियर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने करियर की शुरुआत से वनडे क्रिकेट के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और गेंद तथा बल्ले से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. हार्दिक ने 86 वनडे मैचों की 61 पारियों में 34.01 की औसत से 1769 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 अर्धशतक निकले हैं और टॉप स्कोर नाबाद 92 रन है. वहीं इस फॉर्मेट में उनके नाम 84 विकेट हैं. 24 रन देकर 4 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ अचानक प्लेइंग-XI में इन 2 खिलाड़ियों की रोहित ने कराई एंट्री, चोट के चलते लिया ऐसा फैसला