New Update
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में उथल-पुथल मची हुई है। इस समय वह बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक के बाद उन्हें टी20 की कप्तानी से भी हाथ गंवाना पड़ा है। वहीं, अब हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ी रिपोर्ट मिली है। बीसीसीआई ने उनके (Hardik Pandya) लिए टीम में जगह बरकरार रखने के लिए एक शर्त रखी है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...
Hardik Pandya को टीम इंडिया से गंवानी पड़ेगी अपनी जगह
- भारतीय टीम को अगले साल फरवरी-मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। लेकिन इससे पहले टीम के पास सिर्फ छह एकदिवसीय मुकाबले ही बचे हैं।
- श्रीलंका के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों को 50 ओवर का कोई अन्य मैच नहीं खेलना है।
- ऐसे में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि, इस बीच हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गई है।
खतरे में पड़ी Hardik Pandya की जगह!
- दरअसल, बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे से पहले सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान सौंपी है। जबकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
- रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अक्सर हार्दिक पंड्या ही टी20 टीम की नेतृत्व करते थे। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें नजरअंदाज कर सभी को चौंका दिया। वैसे तो भारतीय बोर्ड ने हार्दिक पंड्या से कप्तानी छिनने की वजह नहीं बताई है।
- लेकिन रिपोर्ट्स है कि फिटनेस की वजह से हार्दिक पंड्या को कप्तान नहीं बनाया गया है। चोटिल होने के कारण उन्हें अक्सर ब्रेक दे दिया जाता था। इसलिए नियमित कप्तान रखने के लिए बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया।
Hardik Pandya पर होगी चयनकर्ताओं की नजर
- गौरतलब है कि अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए रखने के लिए बीसीसीआई की ये शर्त मानने को मजबूर हो गए हैं। बता दें कि सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में चयनकर्ताओं की नजर खास उनपर रहेगी।
- इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर ही उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए होगा। यदि इस दौरान वह चोटिल हो जाते हैं या पूरे दस स्पेल नहीं डालते हैं तो उनका चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता कट सकता है।
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, श्रीलंका दौरे से बाहर, ये भारतीय खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी कटने वाला है हार्दिक पंड्या का पत्ता, माननी होगी BCCI की ये शर्त