रोहित-बुमराह का नहीं कर सकते भरोसा, इसीलिए हार्दिक इन 3 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव, हर हाल में प्लेइंग-XI में देंगे जगह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
रोहित-बुमराह का नहीं कर सकते भरोसा, इसीलिए Hardik Pandya इन 3 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव, हर हाल में प्लेइंग-XI में देंगे जगह

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस इस बार अपने नए कप्तान के साथ आईपीएल 2024 का सफर तय करेगी. सीज़न की शुरूआत से पहले ही मुंबई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर पंड्या को कप्तान नियुक्त किया था. आने वाले सीज़न से पहले मुंबई ने 19 जनवरी 2023 को दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था.

आने वाला सीज़न पंड्या के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होने वाला है. आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह पर नहीं बल्कि ये 3 खिलाड़ी पर अधिक भरोसा जता सकते हैं. ये खिलाड़ी फ्रेंचाइजी को अपने दम पर जीताने का दम भी रखते हैं. कौन हैं वो 3 खिलाड़ी आईए जानते हैं.

तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस के लिए पिछले साल तिलक वर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया था और कई यादगार पारियां खेली थी. ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) तिलक वर्मा पर भरोसा जता सकते हैं. तिलक ने हाल ही में इंडिया और घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था.

ऐसे में पंड्या 11 मैच खेलते हुए 42.88 की औसत के साथ 343 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान तिलक ने 1 अर्धशतक के अलावा 164.11 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) एक बार फिर तिलक से कुछ इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. उन्होंने साल 2022 में भी टीम के लिए शानदार खेल दिखाते हुए 14 मैच में 397 रनों को अपने नाम किया था. मुंबई ने साल 2022 में तिलक को केवल 1.70 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.

आईपीएल 2022 और 23 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी तिलक को भारतीय टीम में मौका दिया गया था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 4 वनडे मैच में 22.26 की औसत के साथ 68 रन बनाए हैं. इसके अलावा 16 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के नाम 33.60 की औसत के साथ 336 रन हैं.

ईशान किशन

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई का कप्तान बनाने के बाद ईशान की नज़दीकियां उनसे बढ़ी हैं. ऐसे में पंड्या ईशान किशन के उपर आने वाले सीज़न में भरपूर भरोसा जता सकते हैं. ईशान भी लगातार मुंबई इंडियंस के लिए रनों का अंबार लगा रहे हैं. ईशान ने विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया था और 2 अर्धशतक भी जमाया था. इसके बाद वे भारतीय टीम से मेंटल फटीग का हवाला देते हुए गायब हो गए.

ईशान आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाज़ी से कहर ढा सकते हैं. वे पिछले कई महीनों से आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुटे हैं. ईशान ने साल 2023 में मुंबई के लिए 16 मैच खेलते हुए 30.27 की औसत के साथ 454 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.

इंटरनेशल आंकड़े पर नज़र डालें तो उन्होंने 2 टेस्ट मैच में 78 रन बनाए थे. इसके अलावा 27 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 42.40 की औसत के साथ 933 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 32 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 25.67 की औसत के साथ 796 रन बनाए हैं.

पीयूष चावला

35 साल के फिरकी गेंदबाज़ पियूष चावला को भी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)आईपीएल 2024 के सभी मैच में अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं. चावला को छोड़ दें तो उनकी जगह पर मुंबई के पास वैसा कोई अनुभवी गेंदबाज़ नहीं है, जो मुश्किल परिस्थिति में भी टीम के लिए अहम योगदान निभा सके.

चावला ने पिछले सीज़न भी इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मुंबई इंडियंस के लिए अहम भूमिका निभाई थी. पिछले साल के कप्तान रोहित शर्मा ने चावला का उपयोग सही ढंग से किया था. देखना दिलचस्प होगा की पंड्या उन्हें किस प्रकार की भूमिका में अंतिम एकादश में शामिल करते हैं. पीयूष ने 16 मैच में 22 विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने किफायती गेंदबाज़ी की थी और 8.11 के शानदार इकोनॉमी रेट के साथ सीज़न में 495 रन खर्च किए थे.

उनके इंटरनेशल करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच में 38.57 की औसत के साथ 7 विकेट झटके हैं. वहीं 25 वनडे मुकाबले में चावला ने 5.11 की इकोनॉमी रेट के साथ 32 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा 7 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 6.57 की इकोनॉमी रेट के साथ 4 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें: 24 साल की उम्र में सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, मैदान पर दौड़ता है कछुए की चाल

ये भी पढ़ें: इन 2 शख्स की वजह से आज आपस में लड़ रहे हैं रोहित-हार्दिक, इन्हीं की भड़काई हुई है पूरी आग

hardik pandya ISHAN KISHAN piyush chawla Tilak Varma