लगातार छठवीं जीत के बाद टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Hardik Pandya will be out of World Cup 2023 due to injury

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंजरी के कारण प्लेइंग XI से बाहर चल रहे हैं. हार्दिक 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में अपनी ही गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण करते हुए इंजर्ड हो गए थे. उनके बाएं पैर के टखने में चोट आई थी. इंजरी गंभीर थी जिसकी वजह से उन्हें फिल्ड छोड़ कर जाना पड़ा था. उस समय जो रिपोर्ट आई थी उसके मुताबिक हार्दिक 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करने वाले थे लेकिन वे ये मैच नहीं खेल पाए. अब पांड्या की वापसी पर बड़ी अपडेट आई है.

हार्दिक पांड्या की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट

Hardik Pandya Hardik Pandya

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की मेडिकल टीम द्वारा जो रिपोर्ट दी गई है उसके मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंग्लैंड के बाद श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मैच से भी बाहर रहेंगे. अब उनकी वापसी सीधे सेमीफाइनल मुकाबले में होगी. बता दें कि भारत अपने शुरुआती 6 मैच जीत चुका है और उसका सेमीफाइनल में पहुँचना तय है. यही वजह है कि इस महत्वपूर्ण मैच में पांड्या वापसी करेंगे. सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को खेला जाना है. लीग चरण समाप्त होने के बाद निर्णय होगा कि भारत कौन सा सेमीफाइनल खेलेगा.

जोखिम नहीं लेना चाहती टीम इंडिया

Hardik Pandya Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में टीम की ताकत को बढ़ाते हैं. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ही मैचों में उनकी कमी खली. लेकिन भारतीय टीम इन मैचों को जीतने में कामयाब रही और सेमीफाइनल का रास्ता भी लगभग पक्का कर लिया है.

इसलिए टीम इंडिया हार्दिक को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है और उन्हें लीग मैचों में न खिलाकर रिकवरी के लिए पूरा समय देना चाहती है ताकि सेमीफाइनल में वे पूरी तरह फिट होकर प्लेइंग XI का हिस्सा बन सकें. हालांकि अगर किसी भी हालात में वो सेमीफाइनल में भी वापसी नहीं कर पाते हैं तो अक्षर पटेल को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.

नेट प्रैक्टिस कर रहे पांड्या

Hardik pandya Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंजरी से लगभग उबर चुके हैं. एनसीए में वे फिटनेस तथा अपनी बैटिंग पर काम कर रहे हैं. उनके बाएं पैर के टखने में मांस फटने से सूजन आ गया था. उस पर जोर न पड़े इसलिए फिलहाल वे गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. संभवत: अगले सप्ताह से वे गेंदबाजी भी शुरु कर देंगे. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए पांड्या का फिट होना एक बड़ी खबर है.

ये भी पढ़ें- “गब्बर को वापस लाओ”, वर्ल्ड कप में शुभमन गिल के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, शिखर धवन को वापस लाने की उठाई मांग

team india hardik pandya World Cup 2023