भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रिकेट अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पर भी काफी चर्चा में रहते हैं. हार्दिक पांड्या की पत्नी का नाम नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) है, जो एक सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्रि हैं. हार्दिक और नताशा ने 2020 में शादी की थी. शादी से पहले हार्दिक और नताशा ने एक दूसरे को लंबे वक़्त तक डेट किया था. नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी. हार्दिक को पहली नजर में ही नताशा से प्यार हो गया था. जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर एक-दूसरे को डेट करने लगे. बाद में, दोनों ने शादी करने का फैसला किया और 31 मई 2020 को, लॉकडाउन के दौरान हार्दिक और नताशा शादी के बंधन में बंध गए.
कौन है नताशा स्टेनकोविक?
हार्दिक पांडिया की वाइफ (Hardik Pandya Wife) नताशा स्टेनकोविक की उम्र 32 साल है और उनका जन्म 4 मार्च 1992 को पॉज़ारेवैक, सर्बिया गणराज्य, यूगोस्लाविया (सर्बिया) में एक ईसाई परिवार में हुआ था. उनकी माँ का नाम रेडमिला स्टेनकोविक और पिता का नाम गोरान स्टेनकोविक है. उनका एक भाई भी है, जिसका नाम नेनाद स्टेनकोविक है. 2012 में, नताशा भारत आईं और उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर अपना करियर बनाया. नताशा स्टेनकोविक ने कई म्यूजिक विडियो और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वह अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और शाहरुख खान जैसे कई मशहूर सितारों के साथ पर्दे पर नजर आ चुकी हैं.
हालांकि, नताशा स्टेनकोविक को ‘डीजे वाले बाबू’ गाने से फेम मिला था. इसके अलावा उन्हें बिग बॉस सीजन 8 में भी देखा गया था. 2024 तक, नताशा की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 20 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का ज़्यादातर हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन शूट, फ़िल्मों, रियलिटी शो और एक डांसर के तौर पर आता है. नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 3.7 मिलियन फॉलोअर्स के साथ बेहद लोकप्रिय हैं. वह इंस्टाग्राम (@natasastankovic__ ) पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसके अलावा, "नताशा स्टेनकोविक" के नाम से उनका एक YouTube चैनल भी है.