एशिया कप 2025 प्राइज मनी से कई गुना महंगी है हार्दिक पंड्या की घड़ी, कीमत जान आपके भी उड़ जाएंगे होश
Published - 09 Sep 2025, 11:34 AM | Updated - 09 Sep 2025, 11:40 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर माना जाता है। वह अकसर अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। साथ ही ऑन द फील्ड भी हार्दिक अपने लुक्स और स्टाइल से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने से नहीं चूकते हैं, लेकिन इस बार सोमवार को अभ्यास के दौरान हार्दिक की घड़ी की प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।
इस चर्चा के पीछे का कारण उस घड़ी की कीमत है जो कि एशिया कप 2025 की प्राइज मनी से भी 10 गुना ज्यादा है। इस घड़ी की कीमत सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। हार्दिक (Hardik Pandya) की घड़ी की कीमत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल में हार्दिक को जितने रुपये पूरे सीजन खेलने के लिए मिलते हैं, उससे भी महंगी यह घड़ी है।
कौन-सी घड़ी पहनकर पंड्या ने करी प्रैक्टिस
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया नेट्स में जमकर अभ्यास कर रही है, जबकि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी नेट्स में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का कड़ा अभ्यास करते नजर आए। लेकिन खास बात यह है कि इस दौरान हार्दिक ने अपने हाथ में एक ऐसी घड़ी पहन रखी थी, जिसकी कीमत करोड़ों में थी।
यह घड़ी कोई और नहीं बल्कि रिचर्ड मिल आरएम 27-04 (Richard Mille RM27-04) कंपनी की थी। जो कि दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में आती है और सिर्फ पचास लोगों के पास ही यह मौजूद है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हार्दिक (Hardik Pandya) ने अपने हाथ में कितनी महंगी घड़ी को पहना होगा।
क्या है इस घड़ी की कीमत?
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने जिस रिचर्ड मिल आरएम 27-04 (Richard Mille RM27-04) कंपनी की घड़ी को अपने हाथ में पहना था, उसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जाती है। जबकि यह घड़ी दुनिया में मौजूद सिर्फ 50 व्यक्तियों के पास मौजूद है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घड़ी क्यों इतनी खास है।
Hardik Pandya’s Richard Mille ⌚ costs 𝟕 𝐓𝐈𝐌𝐄𝐒 𝐌𝐎𝐑𝐄 than the Asia Cup 2025 prize money! 😵💫💰🔥 pic.twitter.com/nadhcWio54
— CricketGully (@thecricketgully) September 8, 2025
सबसे पहले स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के लिए इसे बनाया गया था। इस घड़ी की खासियत यह है कि इसका वजन सिर्फ 30 ग्राम है, और यह 12 हजार जी फॉर्स से भी अधिक का दबाव झेलने की क्षमता रखती है।
बता दें कि, इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इसी वॉच को पहनकर खेलते दिखाई दिए थे। उस समय भी यह घड़ी फैंस के बीच आकर्षण का केंद्र रही थी, जबकि इस बार हार्दिक एशिया कप 2025 में इसे पहनकर खेलते नजर आ सकते हैं।
एशिया कप प्राइज मनी से महंगी है घड़ी
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस घड़ी की कीमत एशिया कप में मिलने वाली प्राइज मनी से काफी ज्यादा है। इस साल टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को तीन लाख रुपए अमेरिकी डॉलर पुरुस्कार राशि के तौर पर दिए जाएंगे, जो कि भारतीय रुपयों में 2.6 करोड़ रुपये के आस-पास है।
वहीं, हार्दिक ने जो घड़ी अपनी कलाी में पहन रखी थी, उसकी कीमत 20 करोड़ रुपये के आस-पास है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की घड़ी कितनी महंगी है। घडी के अलाव हार्दिक अपने ग्रे हेयर स्ट्राइल को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं।
एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर हार्दिक ने एक तस्वीर को शेयर किया था, जिसमें उनके बाल ग्रे हेयर कलर में नजर आ रहे हैं। प्रशंसकों द्वारा हार्दिक (Hardik Pandya) का यह अनुठा हेयर कलर काफी पसंद किया जा रहा है।
टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 जीतना होगा मुश्किल, इस वजह से गंवानी पड़ सकती है ट्रॉफी
एशिया कप में चमकेंगे Hardik Pandya!
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को हार्दिक पंड्या से गेंद और बल्ले दोनों में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इससे पहले हार्दिक आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए थे।
इस दौरान उन्होंने बल्ले से 15 मैच की 12 पारियों में 224 रन बनाए थे। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 163 से ज्यादा का रहा था। इसके अलावा गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी वह सफल रहे थे। उन्होंने 14 पारियों में 14 बल्लेबाजों का शिकार किया था, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल था। अब एशिया कप में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
एशिया कप 2025 में संजू सैमसन को करना पड़ेगा बेंच गर्म, सूर्या-गंभीर करेंगे नजरअंदाज!
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर