IND vs BAN टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले प्रैक्टिस में जमकर पसीना बना रहे हैं हार्दिक पांड्या, इस मैच में करेंगे वापसी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
hardik pandya

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टेस्ट क्रिकेट से दूर हुए कई साल हो चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। फिटनेस के कारण वह इस फॉर्मेट में खेलने से कतराते हैं। लेकिन इस बीच क्रिकेट दिग्गजों ने उन्हें इसमें खेलने की सलाह दी है। वहीं, अब IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस करते देखा गया, जिसके बाद फैंस उनकी असीमित ओवर क्रिकेट में वापसी के कयास लगाने लगे हैं।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले Hardik Pandya आए नेट्स में नजर

  • टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 19 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
  • धाकड़ भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को गुरुवार को इंग्लैंड में लाल गेंद से अभ्यास करते हुए देखा गया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस का वीडियो साझा किया है।
  • फिटनेस की चिंताओं की वजह से वह इस फॉर्मेट से दूरी बना चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद 2019 में उन्हें पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी से गुजरना पड़ा था।

Hardik Pandya ने ठुकराया था BCCI का ऑफर 

  • इसलिए अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए हार्दिक पंड्या ने टेस्ट न खेलने का फैसला किया। हालांकि, बीसीसीआई ने उनके सामने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच खेलने का प्रस्ताव रखा था, जिसको उन्हें ठुकरा दिया।
  • उनका कहना है कि अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए वह फिलहाल सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं। लेकिन अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं।
  • हालांकि, अभी तक उन्होंने इस फॉर्मेट में खेलने को लेकर टीम इंडिया मैनेजमेंट को कोई अपडेट नहीं दिया है। इसलिए अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पंड्या टेस्ट में कमबैक करते हैं या नहीं।
  • हालांकि संभावना है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

2018 में खेला था Hardik Pandya ने आखिरी टेस्ट मैच 

  • हार्दिक पंड्या ने सितंबर 2108 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। वह अब तक 11 टेस्ट खेले चुके हैं, जिसमें उनके नाम 532 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले।
  • गेंदबाजी करते हुए वह 17 विकेट निकाल पाए हैं। 86 वनडे मैच में उन्होंने 1768 रन बनाने के साथ-साथ 84 विकेट झटकी। 102 टी 20 मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 1523 रन बना और 86 विकेट ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें: MI के स्पिनर का दिलीप ट्रॉफी 2024 में दिखा जलवा, 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ठोके 88 से ज्यादा रन

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने बर्बाद कर दिया हार्दिक-स्टोक्स की टक्कर वाले ऑलराउंडर का करियर, शास्त्री-द्रविड़ खूब देते थे मौका

indian cricket team hardik pandya IND vs BAN