हार्दिक पांड्या को मिली थी क्रिकेट छोड़ने की सलाह, अब मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा खुलासा

Table of Contents
भारतीय टीम का वो खिलाड़ी जिसकी बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक देख अच्छे-अच्छे खिलाड़ी पानी मांग जाते हैं. हम बात कर रहे हार्दिक पांड्या की जिन्होंने आईपीएल के 2020 के सीजन में एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी की और सभी को काफी प्रभावित किया. लेकिन इस दौरान इन्हें इस सीजन गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया था. जिसको लेकर कई सवाल खड़े हुए थे, लेकिन अब इस बात का खुलासा करते हुए मोहम्मद कैफ ने कही ये बात.
टीम इंडिया में पांड्या ने बनाई थी बतौर ऑलराउंडर जगह
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर जगह बनाई थी लेकिन अब वो एक बल्लेबाज के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरूआती वनडे सीरीज के पहले मैच में पांड्या ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था.
लेकिन इस दौरान उन्हें टीम में बतौर एक बल्लेबाज के रूप में शामिल किया और वो अपने उस किरदार पर पूरी तरह से खड़े उतरे. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शानदार पारी खेली. इस मैच में टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी.
वहीं टीम में छठे गेंदबाज के रूप में कोई भी गेंदबाज नहीं था. फिर भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक अच्छी टक्कर दी और अपनी पारी को 308 रनों पर खत्म की. लेकिन ये रन ऑस्ट्रेलिया के रनों के सामने एक दम फीके नजर आ रहे थे.
कैफ ने पांड्या को लेकर किया बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने सोनी नेटवर्क पर हिंदी कमेंट्री करने के दौरान कहा कि
"हार्दिक पांड्या को फैंस अगले कुछ सालों तक गेंदबाजी करते नहीं देख पाएंगे. उनकी कमर की चोट इतनी गंभीर थी कि फिजियो ने उन्हें क्रिकेट तक छोड़ने की सलाह दे दी थी. हालांकि पांड्या ने इससे इनकार कर दिया और उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया. पांड्या अब बतौर बल्लेबाज खेलना चाहते हैं और टीम इंडिया भी उनपर भरोसा जता रही हैं."
पांड्या ने ठोकी अर्धशतकीय पारी
शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले वनडे मैच में हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के लिए बतौर एक बल्लेबाज अपने आप को साबित किया. वहीं टीम इंडिया के चार विकेट गिर जाने के बाद भी उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देखा गया.
उन्होंने महज 31 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक ठोका, जिसमें उनके बल्ले से 6 छक्के भी निकले. वहीं पांड्या ने अपनी पारी को जारी रखते हुए शिखर धवन के साथ एक अच्छी साझेदारी की उसके साथ ही 90 रनों की पारी खेली. लेकिन वो इस दौरान अपने पहले वनडे शतक से भी चूक गए.