आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के आगाज में अभी 2 हफ्ते बचे हैं. लेकिन, उससे पहले ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी कप्तानी दहाड़ से खुली चेतावनी दे दी है. हाल ही में आरसीबी टीम ने अपने कप्तान की अनाउंसमेंट की है और फाफ डु प्लेसिस को ये अहम जिम्मेदारी सौंपी है. इसी के साथ ही अब सभी आईपीएल टीमों के कप्तान की तस्वीर भी साफ हो गई है. वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लीग की बाकी फ्रेंचाइजियों को क्या वार्निंग दी है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
नए तेवर में नजर आए गुजरात टाइटंस के कप्तान
दरअसल टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आगामी टूर्नामेंट में नई टीमों को हल्के में नहीं लेने की चेतावनी दी है. गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इस बार नई टीमों के तौर पर इस टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा है. ऐसे में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस का नेतृत्व हरफनमौला खिलाड़ी करेंगे. हाल ही में जारी आईपीएल 2022 के प्रोमो वीडियो में वो एक नए जोश और तेवर के साथ नजर आ रहे हैं.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एमएस धोनी नए अवतार के साथ प्रशंसकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं. वहीं आईपीएल 2022 के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने शनिवार को 'यह अब नॉर्मल है' सीरीज के अपने तीसरे प्रोमो को लॉन्च किया है. इस नई फिल्म में गुजरात टाइंटस के कप्तान हार्दिक पांड्या नए अवतार में नजर आ रहे हैं.
प्रोमो के जरिए गुजरात टीम के कप्तान ने दी खास चेतावनी
जारी किए गए लेटेस्ट प्रोमो में इस बात पर जोर दिया गया है, कि दो नई टीमें आईपीएल के 15वें संस्करण में एक बड़ा प्रभाव डालेंगी और किसी को भी उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए. स्टार स्पोर्ट्स की ओर से लॉन्च की गई नई अभियान फिल्म में एक बहुत ही तनावपूर्ण स्थिति दिखाई गई है. जिसमें जहां बम दस्ते के दो सदस्य एक बम को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं.
- Star Sports India (@StarSportsIndia) 12 Mar 2022
तो वहीं नियमित 8 के बजाय 10 तारों को देखकर भ्रमित हो जाते हैं. पांड्या लाइव वीडियो कॉल पर उनके साथ जुड़ते हैं और बम दस्ते के सदस्यों को चेतावनी देते हैं कि नए तार भले ही नुकसानदायक न दिखें लेकिन, उन्हें विस्फोट को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए. यानी वीडियो के जरिए पहली बार कप्तान बने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नए सीजन में पूरी तैयारी के साथ उतरने के लिए तैयार हैं.