भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में अपने क्रिकेट करियर के खराब दौर से जूझ रहे हैं. इन दिनों न वो गेंदबाजी में ही कुछ खास कमाल दिखा पा रहे हैं और न ही गेंदबाजी में ही कोई खास कमाल कर पा रहे हैं. पहले उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज से हाथ धोना पड़ा और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. इसी बीच हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो फैंस के साथ ऐसी हरकत करते हुए देखे गए हैं जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है.
फैंस के साथ ऐसी हरकत कर ट्रोल हुए पंड्या
खराब परफॉर्मेंस के चलते इस समय ऑलराउंडर खुद भी काफी ज्यादा नाराज हैं. जिसका गुस्सा वो कहीं न कहीं फैंस पर भी निकालते हुए दिखाई दिए. इससे जुड़ा एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ फैंस उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहे थे. तभी एक फैन उनके कंधे पर हाथ रखकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था.
फैन की ये हरकत हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को रास नहीं आई. उन्होंने झटके से उस फैन का हाथ खुद से हटा दिया. ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी इस हरकत के लिए काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. यूं तो उन्हें बीते कुछ वक्त से अपने खराब प्रदर्शन के लिए भी कड़ी निंदा का सामना करना पड़ रहा है. पहले आईपीएल 2021 में और फिर टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका रिकॉर्ड लोगों के लिए सिरदर्द का कारण बना.
खराब प्रदर्शन की वजह से झेलनी पड़ी थी आलोचनाएं
आईपीएल 2021 में वो सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए देखे गए थे. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें जगह तो मिली लेकिन, इसका भी फायदा वो उठा नहीं सके और अपनी चोट से जूझते हुए देखे गए. इसके कारण मैनेजमेंट को भी काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद चयनकर्ता ने उन्हें लगातार 2 सीरीज से नजरअंदाज कर रहे हैं. बीते लंबे समय से ऑलराउंडर अपनी फिटनेस की वजह से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन, उन्हें बल्लेबाजी की बदौलत टीम में जगह मिल रही थी.
लेकिन, अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी बल्लेबाजी से भी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए खुद उन्होंने एक बड़ा फैसला करते हुए बीसीसीआई से कहा था कि उन्हें फिटनेस में वापस लौटने के लिए कुछ वक्त और चाहिए. India.com के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो उन्होंने कहा था कि वो अब एक बल्लेबाज नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में वापसी करना चाहते हैं. यही कारण है कि वो खुद अभी कुछ वक्त तक नहीं खेलना चाहते हैं.