हार्दिक पांड्या को IPL जीतने की खुशी में बिजनेसमैन ने दिया स्पेशल तोहफा, जिसे देख आपको भी नहीं होगा यकीन

Published - 05 Jun 2022, 12:54 PM

IPL 2022

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल के 15वें सीजन नें इतिहास रचते हुए टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया, हार्दिक ने इस सीजन में बतौर कप्तान बैटिंग, फिल्डिंग और बॉलिंग में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने वाली टीम गुजरात को चैंपियन बना दिया है. उन्हें इस जीत के बदले एक बिजनेसमैन ने स्पेशल तोहफा दिया है.

Hardik Pandya को बिजनेसमैन ने दिया ये गिफ्ट

IPL 2022
Hardik Pandya

आईपीएल में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पहली बार कप्तानी का जिम्मा दिया गया. जिस पर वह पूरी तरह से फ्रैंचाइजी की उम्मीदों पर खरे उतरे. उन्होंने अपने नेतृत्व में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया है. जिसकी वजह से उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. उन्हें इस जीत के लिए पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पाहाड़िया ने शानदार तोफहा दिया है. वीर पाहाड़िया ने हार्दिक को गुजरात टाइटंस के लोगों में जड़ा हुआ लॉकेट दिया है.

इसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया है. हार्दिक ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि "धन्यवाद मेरे भाई वीर पहाड़िया, मुझे यह बहुत पसंद आया. इस लॉकेट की खास बात यह है कि इस पर गुजरात टाइटंस का लोगो बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर लिखा हुआ है यह टीम आईपीएल 2022 की चैंपियन है.

हार्दिक पांड्या को मिली टीम इंडिया में जगह

Team India Allrounder
Hardik Pandya

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले साल से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. क्योंकि वह वर्ल्ड कप 2021 में इंजरी का शिकार हो गए थे. जिसके बाद से उन्होंने टीम के लिए कोई मैच नही खेला. लेकिन, उन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार वापसी की है. जिसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया

भारत और अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी चुना गया है. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर आ सकते है. वह गेंद और बल्ले से मेहमान टीम के दांत खट्टे करने का माद्दा रखते है. यह बात उन्होंने इस सीजन में साबित करके दिखा दी है.