"छपरी के बसकी कुछ नहीं", 10 गेंदों में 10 रन बनाने पर ट्रोल हुए हार्दिक पंड्या, तो तिलक वर्मा ने फिफ्टी जड़कर लूटी महफ़िल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"छपरी के बसकी कुछ नहीं", 10 गेंदों में 10 रन बनाने पर ट्रोल हुए Hardik Pandya, तो तिलक वर्मा ने फिफ्टी जड़कर लूटी महफ़िल,

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 में कुछ भी सही होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 10 गेंदों में 10 रन बनाकर एक तरह से अपनी टीम का नुकसान करवा दिया।  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) और नेहाल वढेरा ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम के स्कोर को 179 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों खिलाड़ियों के बूते मुंबई एक समय पर 200 से ज्यादा रन बनाने की फिराक में थी लेकिन हार्दिक पंड्या की फ्लॉप बल्लेबाजी ने समीकरण को बदल दिया।

Tilak Varma ने खेली धुआंधार पारी

  • 22 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई। जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
  • टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पांच गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए, जबकि ईशान किशन खाता खोलने में नाकाम रहे।
  • सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए और संदीप शर्मा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 8 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने 20 रन के स्कोर पर अपनी तीन विकेट खो दी।

Hardik Pandya ने बदली लय

  • मोहम्मद नबी 23 रन जड़कर पवेलीयन वापिस लौटे और टीम की पारी लड़खड़ाने लगी। ऐसे में नेहाल वढेरा और तिलक वर्मा (Tilak Varma) संकटमोचक बनकर उभरे और गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू किया।
  • दोनों ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए बड़ी साझेदारी की। नेहाल वढेरा ने 24 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के जड़ 49 रन की पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा के बल्ले से 45 गेंदों पर 65 रन निकले।
  • इसके अलावा दोनों ने संयुक्त रूप से टीम के लिए 99 रन बनाए। हालांकि, 16.1 ओवर में नेहाल वढेरा को आउट कर ट्रेंट बोल्ट ने इस पार्टनरशिप का अंत किया। अंत में जब टीम को अपने कप्तान हार्दिक पंड्या से अच्छी और बेहतरीन पारी की उम्मीद थी, तब वह 10 गेंदों पर दस रन बनाकर आउट हुए।
  • हार्दिक पंड्या की इस पारी को देखने के बाद फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। दूसरी ओर, नेहाल वढेरा और तिलक वर्मा की तारीफ़ों के पुल बांधे गए।

Hardik Pandya को फैंस ने किया ट्रोल 

https://twitter.com/lyf_a_zindagii/status/1782434751309398285

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma Sanju Samson Suryakumar Yadav Tilak Varma IPL 2024