"इसको घमंड ले डूबा", दूसरे T20 में हार के बाद हार्दिक पांड्या पर जमकर बरसे फैंस, खराब कप्तानी पर सुनाई खरी-खोटी

Published - 06 Aug 2023, 06:45 PM

"इसको घमंड ले डूबा", दूसरे T20 में हार के बाद Hardik Pandya पर जमकर बरसे फैंस, जमकर सुनाई खरी-खोटी

WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम को मेजबानों के हाथों लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। 5 मैचों की सीरीज में अब भारत 2-0 से पिछड़ गया है, 6 अगस्त को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

जहां तिलक वर्मा की फिफ्टी के बूते टीम इंडिया ने 152 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, वहीं निकोलस पूरन की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते कैरिबियाई टीम ने इस लक्ष्य को से 18.5 ओवर में ही विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

151 रन पर ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज

Ishan Kishan
Ishan Kishan

टीम इंडिया की बल्लेबाजी अब तक इस टी20 सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। पहले टी20 में फ्लॉप होने के बाद ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी ने एक बार फिर निराश किया। वहीं सूर्यकुमार यादव दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन का बल्ला भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाया। इस मुश्किल परिस्थिति में अपना दूसरा ही इंटरनेशनल मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में 51 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 151 तक पहुंचाया।

2 विकेट से वेस्टइंडीज की हुई जीत

Nicholas Pooran
Nicholas Pooran

लक्ष्य का बचाव करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पहले ही ओवर में ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स को चलता कर दिया। वहीं काइल मायर्स भी सस्ते में आउट हुए, सिर्फ 32 रन के स्कोर पर ही वेस्टइंडीज ने अपने 3 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था।

इस मुश्किल हालत में निकोलस पूरन ने मात्र 40 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 67 रन की विस्फोटक पारी खेलकर वेस्टइंडीज की जीत सुनिश्चित कर दी। हालांकि अंत में भारत ने 16वें ओवर के बाद वापसी जरूर की, लेकिन अकील होसेन और अलजारी जोसेफ कैरिबियाई टीम को जीत की दहलीज के पार लेकर गए।

फैंस ने Hardik Pandya पर फोड़ा हार का ठीकरा

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टी20 फॉर्मेट में बदलाव के दौर से गुजर रही है। जिसके चलते रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों को टीम से बाहर रखा गया है। ऐसे में कम अनुभवी खिलाड़ियों के दल को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भेजा गया है।

फैंस ने दूसरे टी20 में हार का जिम्मेदार सीधे तौर पर कप्तान को ठहराया है, सबसे पहले तो उन्होंने अक्षर पटेल को बतौर ऑल राउंडर खिलाकर एक भी ओवर नहीं दिया। वहीं 17वें ओवर में मैच पलटने वाले युजवेन्द्र चहल को भी अपने कोटे के ओवर पूरे करने नहीं दिए। इं गलतियों के कारण फैंस ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को जमकर ट्रोल किया।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन -

https://twitter.com/darkmeme69/status/1688258521710895104?s=20

https://twitter.com/M_OfSarcasm/status/1688258414231883776?s=20

https://twitter.com/sharma_tavya/status/1688258476114591745?s=20

यह भी पढ़ें - देसी स्टाइल में लगाए ठुमके, सूर्यकुमार ने ठोका सलाम, तिलक वर्मा की डेब्यू इंटरनेशनल फिफ्टी के जश्न VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

hardik pandya WI vs IND 2023 WI vs IND