IPL 2022: 'वो सोच रहा है कि वो जैक कैलिस है', Hardik Pandya का ये बयान सुनकर फैंस लगा रहे हैं खिलाड़ी की क्लास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
gujarat titans captain hardik pandya trolled

आईपीएल 2022 का 26 मार्च से आगाज होने जा रहा है और उससे पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सुर्खियों में हैं. क्योंकि पहली बार उन पर किसी टीम ने कप्तानी के तौर पर भरोसा जताया है. खासकर ऐसे समय में जब इन दिनों वो आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे हैं. इस बार मेगा ऑक्शन से पहले ही उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नीलामी से पहले गुजरात ने 15 करोड़ की मोटी रकम देकर खुद से जोड़ लिया था. लेकिन, हाल ही में गेंदबाजी को लेकर आए उनके बयान के बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

फिटनेस पर बयान देकर बुरी तरह फंसे पांड्या

 hardik pandya troll on twitter

दरअसल जर्सी के अनावरण के दौरान मीडिया से हुई बातचीत के दौरान ऑलराउंडर ने एक अजीबो-गरीब जवाब देकर सभी का ध्यान खींच लिया है. गुजरात टाइटंस ने 13 मार्च को जर्सी का अनावरण किया और मीडिया से बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने कप्तान से आईपीएल के अपकमिंग सीजन में गेंदबाजी करने की उनकी संभावनाओं के बारे में सवाल पूछा.

पत्रकार ने सवाल करते हुए कहा, 'हार्दिक आपकी फिटनेस अपडेट क्या है? क्या हम आपको आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए देखेंगे?' तो इस सवाल के जवाब में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हसते हुए कहा, 'सर सरप्राइज है वो सरप्राइज को सरप्राइज रहने दो.' हालांकि उनका ये जवाब भले ही मजाकिया अंदाज में रहा हो. लेकिन, फैंस ने जरूर इसे सीरियस ले लिया है और उनकी क्लास भी लगा दी है.

कुछ इस तरह यूजर्स लगा रहे हैं ऑलराउंडर को लताड़

 hardik pandya

ऑलराउंडर खिलाड़ी के इस जवाब पर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वो सोच रहा है कि वो जैक कैलिस है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वह ग्लेन मैक्ग्रा जैसे गेंदबाज की तरह खुद को हाइप कर रहा है. वहीं एक और यूजन लिखा, 'आप कोई मिचेल स्टार्क नहीं हो जो आपको गेंदबाजी करता देखकर हमें मजा आए.' इतना ही नहीं एक अन्य यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि, 'इसमें सरप्राइज क्या है? यह स्पष्ट रूप से हां या ना में होगा. हर कोई जानता है कि कैसे गेंदबाजी की जाती है तो इसमें सरप्राज क्या है ?'

अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के इस बयान पर यूजर्स शांत होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और उन्हें जनमकर ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल पिछले सीजन में भी वो गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए थे. वहीं बीते साल संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनकी फिटनेस सबसे बड़ी समस्या रही है.

hardik pandya IPL 2022 Hardik Pandya fitness Gujarat Titans