Hardik Pandya को कार्तिक के साथ गुस्ताखी पड़ी भारी, सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाई जमकर धज्जियां

Published - 10 Jun 2022, 07:58 AM

IND vs SA - Hardik Pandya Trolled

IND vs SA: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बीते 2 महीनों से भारतीय लीग में अपनी बेहतरीन कप्तानी और शानदार फॉर्म को लेकर चर्चा में थे। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 महीने के लंबे अंतराल के बाद वापसी करने वाले पांड्या को अपने पहले ही मैच में आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। इसकी वजह ना ही हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी और बल्लेबाजी है, बल्कि उन्होंने बीच मैदान पर एक ऐसी हरकत कर दी है, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Hardik Pandya ने 20वें ओवर में दिनेश कार्तिक के साथ की गुस्ताखी

Image

दरअसल, 9 जून की रात को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया था। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के द्वारा एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद टीम इंडिया एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200 रनों के आंकड़े के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

लेकिन मैच के अंतिम ओवर में ऋषभ पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर आए दिनेश कार्तिक गेंद को मारने में नाकामयाब हो रहे थे, 1 गेंद खेलने के बाद कार्तिक ने हार्दिक को स्ट्राइक दिया। लेकिन 5वीं गेंद पर हार्दिक (Hardik Pandya) ने कार्तिक को सिंगल नहीं दिया। उनकी इस हरकत से नाराज होकर फैंस ने सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की जमकर फजीहत की थी।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन -

https://twitter.com/SuriyaThala08/status/1534920221697331201?s=20&t=aGkSTSj2pixZwziqZx9dNA

https://twitter.com/CricCrazyJ0hns/status/1534915856584830976?s=20&t=aGkSTSj2pixZwziqZx9dNA

पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेटों से रौंदा

image

बात की जाए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की तो, टॉस जीतने के बाद मेहमान टीम के कप्तान टेम्बा बावूमा ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जिसको बखूबी स्वीकार करते हुए टीम इंडिया ने ईशान किशन और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की विस्फोटक पारियों के बूते विरोधी टीम को 212 रनों का लक्ष्य दिया था।

जिसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका अपने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही टारगेट को हासिल कर मैच में जीत जीत दर्ज कर ली थी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस लक्ष्य को आसान बनाने में शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड मिलर(66) और रासी वैन डर दुसें(75) की आतिशी अंदाज में की गई बल्लेबाजी की अहम भूमिका थी।

Tagged:

hardik pandya IND VS SA Dinesh Karthik IND vs SA T20 Series ind vs sa 2022 IND vs SA 1st T20