"सब बिके हुए हैं", हार्दिक पांड्या के वायरल VIDEO पर मचा बवाल, स्टार स्पोर्ट्स की घटिया हरकत पर बुरी तरह भड़के फैंस

Published - 26 Dec 2022, 08:45 AM

Hardik Pandya - Star Sports Ads

Hardik Pandya: भारत और श्रीलंका के बीच रोमांचक सीमित ओवर क्रिकेट श्रृंखला का आगाज़ होने जा रहा है. नए साल यानि 2023 के पहले महीने जनवरी में श्रीलंका भारत का दौरा करेगा. जिसमें दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज़ और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. जहां T20I सीरीज़ का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं 10 जनवरी को वनडे श्रृंखला का पहला मैच होगा.

वहीं उम्मीद है कि इस T20 श्रृंखला में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम का नेतृत्व करते हुए नज़र आएंगे. हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी नहीं की गई है. लेकिन ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने टीम की घोषणा होने से पहले ही सोशल मीडिया हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान बता दिया. जिसके बाद उन्होंने वो डिलीट भी किया. फैंस ब्रॉडकास्टर की इस बात से काफी नाराज़ हैं और स्टार स्पोर्ट्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

फैंस ने किया स्टार स्पोर्ट्स को ट्रोल

IND vs SL: Hardik Pandya

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर भारत की श्रीलंका के साथ आगामी T20I सीरीज़ को लेकर एक प्रोमो शेयर किया था. जिसकी वीडियो में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) हैं. वहीं उस वीडियो की केप्शन में स्टार स्पोर्ट्स ने लिखा कि,

"हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एशियाई टी20 चैंपियन के खिलाफ नए साल की शुरुआत करने को तैयार हैं. हार्दिक ‘राज’ में नई टीम इंडिया के साथ बड़े एक्शन के लिए तैयार हो जाइए."

ग़ौरतलब है कि इसको शेयर करने के कुछ देर बाद ही उन्होंने डिलीट कर दिया. जिससे अब फैंस स्टार स्पोर्ट्स से काफी ज़्यादा नाराज़ हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. उनका मानना हैं कि टीम की घोषणा होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स को कैसे कप्तान के बारे में पता चल सकता हैं. बहरहाल, आइये एक बार नज़र डालते हैं फैंस के रिएक्शंस पर.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/MarshaII_17/status/1607015223344652288?s=20&t=lGDAEt1aq9kgnogHitW7Lw

https://twitter.com/Rodony_/status/1607001743669465088?s=20&t=lGDAEt1aq9kgnogHitW7Lw

https://twitter.com/AlwaysEnjoyi/status/1607074738035097601?s=20&t=lGDAEt1aq9kgnogHitW7Lw

https://twitter.com/Nomore86752884/status/1607011254136360961?s=20&t=lGDAEt1aq9kgnogHitW7Lw

https://twitter.com/KarnarohitMahe2/status/1607000435457691648?s=20&t=lGDAEt1aq9kgnogHitW7Lw

यह भी पढ़े: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, ऋषभ पंत होंगे बाहर तो संजू की होगी वापसी!

Tagged:

indian cricket team hardik pandya IND vs SL IND vs SL 2023 star Sports IND vs SL T20I Series 2023