VIDEO: हार्दिक पांड्या में दिखी एमएस धोनी की झलक, पूरी टीम के मना करने के बावजूद लिया DRS, अंपायर को बदलना पड़ा फैसला

Published - 13 Apr 2023, 04:54 PM

Hardik Pandya में दिखी धोनी की झलक, पूरी टीम के मना करने के बावजूद लिया DRS, टीम को मिली सफलता

Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 19वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच मोहाली में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब कि शुरूआत बेहद खराब हुई हैं. जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले पर पूरी तरह से कब्जा जमा रहा है. वहीं पांड्या ने पंजाब की टीम पर ओर प्रेशर बनाने के लिए अजीबो गरीब तरीके रिव्यू लेते हुए धोनी बनने की कोशिश की. लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Hardik Pandya ने आखिरी सेकंड पर लिया रिव्यू

Hardik Pandya
Hardik Pandya

क्रिकेट की दुनिया में रिव्य़ू सिस्टम आ जाने के बाद गेंदबाद अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा मौहाली मे गुजरात और पंजाब के बीच खेले जा रहे मुकाबले में देखने को मिला.

यह नजारा पंजाब किंग्स की पारी के दौरान देखने को मिला. जब भावुका राजापक्षा बल्लेबाजी कर रहे थे. उनके सामने स्पिनर गेंदबाज राशिद खान थे. जिन्होंने राजापक्षा को गुगली गेंद डाली. लेकिन बल्लेबाज उनकी इस गेंद को पूरी तरह से नहीं पढ़ पाए. और गेंद पैड के बीच होते हुए सीधा कीपर के तस्ताने में चली गई.

जिसके बाद गेंदबाज और कीपर रीद्धिमान साह ने जोरदार अपनी की, लेकिन अपायर ने नॉक आउट करार दिया. इसके बाद कप्तान हार्दिक गेंदबाज और विकेटकीपर से पूछ रहे थे कि रिव्यू लेना है या नहीं, लेकिन किसी ने भी ठीक तरीके से जवाब नहीं दिया. जिसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बिना सोचे समझे रिव्यू की मांग कर डाली. रिप्ले में देखा गया कि लेंथ से लेग स्टंप के बाहर जा रही थीजिसके बाद थर्ड अंपायर ने नोट आउट करार दिया और और गुजरात को अपना रिव्यू गंवाना पड़ गया.

यहां देखें पूरा वीडियो...

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1646533842189287429

यह भी पढ़े: “भाई केएल राहुल का झूठा खा लिया क्या”, गुजरात के खिलाफ फ्लॉप होने पर शिखर की हुई केएल राहुल से तुलना, आई मीम्स की बाढ़

Tagged:

IPL 2023 hardik pandya rashid khan PBKS vs GT
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर