New Update
Hardik Pandya: भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की भूमिका काफी अहम हैं. वो अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से सभी खासा प्रभावित करते हैं. उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था. एक खिलाड़ी ने खासा प्रभावित किया था. लेकिन इस खिलाड़ी को हार्दिक की वापसी के बाद सेलेक्टरों ने भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि अब 2 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी हो सकती है.
Hardik Pandya को देता था टक्कर
- एक समय था जब चयनकर्ता हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की गैरमौजूदगी में वेंकटेश अय्यर को भारतीय टीम में लगातार मौके दे रहे थे.
- उन्हें हार्दिक का बैकअप खिलाड़ी भी बताया जा रहा था. लेकिन हार्दिक की वापसी के बाद अय्यर को टीम इंडिया से नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
- साल 2021 में अपने इंटरनेशल करियर की शुरुआत करने वाले अय्यर ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था. हालांकि अब अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अय्यर की वापसी हो सकती है.
साल 2022 से है गायब
- हार्दिक पंड्या साल 2021 में चोटिल चल रहे थे. उनकी गैरमौजूदगी में वेंकटेश अय्यर को मौका मिला. भारत के लिए 2 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 24 रन बनाए थे.
- इसके अलावा 9 टी-20 मैच में अय्यर ने 33.25 की औसत के साथ 133 रनों को अपने नाम किया. वहीं गेंदबाज़ी में अय्यर ने टी-20 प्रारूप में 5 विकेट भी लिया.
- हालांकि इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. अय्यर ने अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 में खेला था.
- अब अय्यर इंग्लैंड में आयोजित होने वाली वनडे कप में भाग लेंगे. माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाकर वो अपनी वापसी भारतीय टीम में करेंगे.
आईपीएल 2024 में किया खासा प्रभावित
- वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित किया. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में अय्यर ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
- इसके अलावा फाइनल में केकेआर के लिए उन्होंने 52 रनों का नाबाद योगदान देकर चैंपियन बनाया था. पूरे टूर्नामेंट में अय्यर ने खेले गए 14 मैच में 46.25 की औसत के साथ 370 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: जब तक सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान बने रहेंगे, तब तक यह भारतीय खिलाड़ी कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएगा