हार्दिक पांड्या के चेले ने भी दिया अब फ्रेंचाइजी को धोखा, अचानक लीग से वापस लिया अपना नाम, सदमे में पूरी टीम

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई इंडियंस में आने की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं. 2 साल गुजरात की कप्तानी और पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बनाने के बाद बतौर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस में हार्दिक का लौटना किसी को पच नहीं रहा है और हैरान कर रहा है. लेकिन हार्दिक का कहना है कि वे गुजरात में अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और अपने पुराने घर में आकर खुश हैं. इसी बीच हार्दिक के साथी खिलाड़ी ने भी लीग से अपना नाम वापस लेकर फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका दे दिया है.

अब Hardik Pandya के इस चेले ने भी लीग से वापस लिया नाम

Rashid Khan
Rashid Khan

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिलहाल इंजर्ड हैं और एनसीए में रिकवरी कर रहे हैं. इसी बीच उनके साथ IPL में गुजरात के लिए खेलने वाले और टीम के उपकप्तान राशिद खान से भी जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. रिपोर्टों के मुताबिक राशिद पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का हिस्सा नहीं होंगे. वे पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. बता दें कि पाकिस्तान की टी 20 लीग पीएसएल में राशिद खान (Rashid Khan) शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेलते हैं.

इस वजह से छोड़ना पड़ा राशिद को टीम का साथ

Rashid Khan
Rashid Khan

दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तरह राशिद खान (Rashid Khan) भी इंजर्ड हैं. हाल ही में लंदन में राशिद के कमर की एक छोटी सी सर्जरी हुई है. वे रिकवरी के लिए पूरा समय लेना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने पीएसएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है. सर्जरी की वजह से राशिद बीग बैश लीग (2023-2024) भी नहीं खेल पाएंगे. जानकारी के मुताबिक पीएसएल की उनकी लाहौर कलंदर्स पीएसएल 2025 के लिए उन्हें रिटेन कर सकती है.

टी20 लीग का बड़ा नाम हैं करामाती खान

rashid khan
Rashid Khan

राशिद खान (Rashid Khan) अफगानिस्तान क्रिकेट के सुपरस्टार हैं. अपनी गुगली के दम पर न सिर्फ अफगान क्रिकेट की बेहतरी में उन्होंने बड़ा योगदान दिया है बल्कि लीग क्रिकेट में अपना बड़ा नाम बनाया है. दुनियाभर में खेली जाने वाली तमाम बड़ी से बड़ी टी 20 लीग में राशिद खान की मांग है. IPL के अलावा PSL, BBL, CPL, BPL के अलावा द हंड्रेड लीग में भी वे खेलते हैं.

मौजूदा समय के वे बड़े लेग स्पिनर हैं और उनकी गुगली को पढ़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल काम है. साथ ही वे विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते हैं. यही वजह है कि लीग क्रिकेट की बड़ी बड़ी टीमें उन्हें अपने साथ जोड़े रखना चाहती हैं. बता दें कि राशिद 410 टी 20 मैचों में 556 विकेट ले चुके हैं और ड्वेन ब्रावो 619 के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 शतक ठोक इस 29 साल के खिलाड़ी ने टीम इंडिया में पक्की कर ली अपनी जगह, सालों से रोहित-द्रविड़ नहीं दे रहे मौका

ये भी पढ़ें- विजय हज़ारे में अर्जुन तेंदुलकर के कारण गोवा को मिली शर्मनाक हार, तो गुस्से में कप्तान ने छीन ली गेंदबाजी