'मैं बहुत खुश हूं...,' IPL में कहर मचा रहे हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में वापसी पर दिया बड़ा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022: 'वो सोच रहा है कि वो जैक कैलिस है', Hardik Pandya का ये बयान सुनकर फैंस लगा रहे हैं खिलाड़ी की क्लास

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंजरी के बाद आईपीएल में शानदार वापसी की है. टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में हाथ आजमा रहे हैं और अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ही बाहर चल रहे हैं. राहत की बात यह कि वह अब दोबारा फॉर्म में वापस लौट आए हैं. IPL 2022 में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.

टीम इंडिया में खेलने पर Hardik Pandya ने दी प्रतिक्रिया

Hardik Pandya GT vs LSG Post Match

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में अभी तक अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. उनके नेतृत्व में गुजरात की टीम टॉप पर चल रही है. वहीं अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के प्रदर्शन पर नजर डाले तो, पिछले मैच से बाहर रहे थे. लेकिन, उसके बावजूद भी वह 3 अर्धशतकों की बदौलत 156 रन बना चुके हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो, उन्होंने बॉलिंग करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया में वापसी के सवाल पर हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

'इस समय मैं आईपीएल में खेल रहा हूं और मेरा ध्यान आईपीएल पर ही लगा है, फिर देखते हैं कि भविष्य कहां ले जाता है. यह अभी मेरे हाथों में नहीं है. मैं उस टीम पर ध्यान लगाता हूं जिसके लिये मैं खेल रहा हूं. हम अच्छा कर रहे हैं और मैं बहुत खुश हूं.'

इंजरी से पूरी तरह उबर चुके है Hardik Pandya

Hardik Pandya Hardik Pandya

भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया का अहम हिस्सा है. इस साल रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप भी खेलना है. उससे पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिट होते हुए नजर आ रहे हैं, जो कि टीम इंडिया के लिए यह अच्छी बात है. पांड्या ने भारत के लिये अंतिम मैच पिछले साल नवंबर में दुबई में टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेला था.

जिसके बाद इंजरी ने उन्हें मैदान पर खेलने के इजाजत नहीं दी थी. वह पीठ की सर्जरी के बाद गेंदबाजी करने से जूझ रहे थे. हालांकि, अब उनके साथ ऐसी दिक्कत नहीं है. उन्होंने आइपीएल के 35वें मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 67 रनों शानदार पारी खेली और अपनी टीम को मैच भी जिताया.

hardik pandya Hardik Pandya Latest news IPL Mega Auction 2022