भारतीय टीम के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए ना केवल ट्रॉफी उठाई, बल्कि फैंस का दिल भी जीत लिया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में इतिहास रचते हुए 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया.
वहीं आईपीएल में उनकी शानदार कप्तानी को देखकर मैदान के बाहर से आवाजें उठनी शुरू हो गई हैं कि उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बना देना चाहिए. चलिए आपको तीन ऐसे कारण बताते हैं जिसकी वजह से बीसीसीआई मैनेजमेंट उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाने पर विचार कर सकता है.
IPL 2022 में अपनी कप्तानी का मनवाया लोहा
आईपीएल के 15वें सीजन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कमाल की कप्तानी की है. हर कोई उनकी कप्तानी का फैन हो गया है. यहां तक कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उन्हें टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि हार्दिक का नाम भारतीय टीम के कप्तान बनाए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है.
वहीं हार्दिक पांड्या, गुजरत टाइटंस के लिए कप्तानी करते हुए इस बात पर मुहर लगा दी है कि वह कैप्टेंसी मटेरियल हैं. वह टीम कमान संभाल सकते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को 11 मैचों में जीत दिलाई और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं कप्तान के तौर पर उनका विनिंग परसेंटेज 73. 33 का रहा है जो, अपने आप में काबिले-ए-तारीफ है.
Hardik Pandya देते हैं टीम को बैलेंस
भारतीय टीम को इस साल कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऑलराउंडर की बेहतरीन भूमिका निभा सकते हैं. क्योंकि पिछले साल देखा गया था कि जब हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं थे तो, टीम इडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑलराउंडर की सबसे ज्यादा कमी खली थी.
हार्दिक पांड्या बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. क्योंकि, वह बॉलिंग और बल्लेबाजी दोनों में ही हाथ आजमाते हैं. इस साल आईपीएल के 15वें सीजन में देखा गया है कि धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 पारियों में 487 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो, उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए. उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.
अहम बात ये है कि उन्होंने बतौर कप्तान IPL 2022 के फाइनल मैच में आगे बढ़कर गेंद व बल्ले से प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता. जिससे ये साबित होता है कि वह बड़े मौकों पर कैप्टेंसी के प्रेशर के बीच अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने में सक्षम हैं.
5 ट्रॉफी जीतने का है अनुभव
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऐसे खिलाड़ी हैं. जिनके पास आईपीएल में 5 बार टॉफी जीतने लंबा अनुभव है. उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू मैच मुंबई इंडियंस के लिए खेला था. वह चार बार मुंबई की विनिंग टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. जी हां, 2015, 2017, 2019 और 2020 में हार्दिक, मुंबई का ही हिस्सा थे, जिसने खिताबी जीत दर्ज की.
वहीं इस सीजन में उन्हें गुजरात का कप्तान बनाया गया. उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल 2022 का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया. इस लिहाज से हार्दिक पांड्या काफी अनुभवी खिलाड़ी है. उन्होंने भारत के कई सफल कप्तानों के अंडर में क्रिकेट खेला है. जिसमें धोनी, विराट और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. हार्दिक वैसे भी कप्तानी में इन खिलाड़ियों को अपना गुरू मानते है. जिनसे वह हमेशा कप्तानी के गुर सीखते रहता चाहते हैं. यह बात उन्होंने गुजरात का कप्तान बनाए जाने पर कही थी.