IPL 2022 के बाद हार्दिक पांड्या बन सकते हैं Team India के कप्तान? जानिए यहां...
Published - 26 May 2022, 10:27 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने यादगार कप्तानी की है। उन्होंने अपनी कप्तानी से सबको अपना दीवाना बनाया है, जिस वजह से वह पूरे सीजन अपनी कप्तानी की वजह से सुर्खियों में नजर आए हैं। जिसके बाद अब पांड्या को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला भी है। खबरें आ रही हैं कि आयरलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों टीम की कमान हो सकती है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा.....
Hardik Pandya को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान!
आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद 9 जून से टीम इंडिया को अपनी सरजमीं में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हाल ही में चयन हुआ है। इस टीम में सिलेक्टर्स ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया है।
वहीं, अब एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि आयरलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान मिल सकती है। चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइड स्पोर्ट को बताया कि हार्दिक प्रभावशाली रहे हैं। इससे ज्यादा संतोष की बात यह है कि वह एक कप्तान के तौर पर काफी जिम्मेदार खिलाड़ी बन गए हैं। वह निश्चित रूप से आयरलैंड दौरे के लिए कप्तानी की भूमिका के लिए योजना में है।
Hardik Pandya और भुवनेश्वर कुमार को लेकर कन्फ्यूज़ हैं सिलेक्टर्स
दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आयरलैंड के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में बिजी होंगे। जिस वजह से टीम का कप्तान कौन बनेगा इसको लेकर सिलेक्टर्स माथापच्ची कर रहे हैं। अगर चयनकर्ताओं की योजना में शिखर धवन नहीं हैं तो टीम की कप्तानी करने के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होगी।
शिखर धवन पहले चयनकर्ताओं की योजना में थे लेकिन अब वह कप्तानी के लिए एक नए चेहरे को टेस्ट करना चाहते हैं और हार्दिक पूरी तरह फिट बैठते हैं। हालांकि उनके सामने सनराइजर्स हैदराबाद और भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी हैं। ऐसे में उनके सामने भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या का ऑप्शन है और सिलेक्टर्स इन दोनों को लेकर कन्फ्यूज़ हैं कि वह किस को कप्तान बनाएं।
हालांकि इसमें हार्दिक पांड्या बाजी मार सकते हैं, क्योंकि भुवनेश्वर ने भी इस सीजन एक मैच में कप्तानी की थी और वो इसमें बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। तो ज्यादा सम्भावना है कि सिलेक्टर्स पांड्या को टीम की कमान सौंप सकते हैं। इसके अलवा केएल राहुल और ऋषभ पंत भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरज का हिस्सा नहीं होंगे। आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे।
Hardik Pandya की कप्तानी में ऐसा रहा है गुजरात का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही गुजरात टाइटंस (GT) लय में नजर आई है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज में 14 मुकाबले खेले जिसमें से टीम ने महज चार हारे और 10 जीते। वहीं क्वालीफायर मैच में राजस्थान को मात दे फाइनल की टिकट अपने नाम कर ली है।
वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण बहुत लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर थे। उन्होंने आईपीएल 2022 के जरिए क्रिकेट मैदान में वापसी की है। उनका ये कमबैक बहुत शानदार रहा। इस सीज़न में, पांड्या ने 45 से अधिक की औसत से 453 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 132.84 है।उन्होंने 7. 73 की इकॉनमी से पांच विकेट लिए।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर