Hardik Pandya नहीं बल्कि यह 3 खिलाड़ी है T20 में कप्तान बनने के दावेदार, भारत को जिता सकते हैं वर्ल्ड कप
Published - 21 Nov 2022, 04:58 AM

Table of Contents
टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है. बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य चेतन शर्मा की छुट्टी कर दी है. वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा की कप्तामी पर भी खतरना मंडराने लगा है. अगर बीसीसीआई विदेशी टीमों की तर्ज पर स्प्लिट कैप्टेंसी की ओर जाती है तो स्वाभाविक रूप से हिटमैन के हाथ से किसी ना किसी एक फॉर्मेट की कप्तानी जा सकती है.
हालांकि टी20 प्रारूप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम कप्तान के तौर पर सबसे ऊपर चल रहा है, लेकिन हम आपको इस लेख के जरिए उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस फॉर्मेट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. चलिए जानते हैं उन 3 धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में...
1. ऋषभ पंत
भारतीय टीम के बांए हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. हालांकि पंत इस समय टीम इंडिया में सबसे युवा खिलाड़ी है और टीम इंडिया के लिए लगातार खेल रहे हैं. इस साल उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें इस विश्व कप में एक ही मैच में खेलने का मौका मिला. वहीं टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया का टी20 प्रारूप में कप्तान बदले जाने की खबर सामने आ रही है.
जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बनाया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई ऋषभ पंत को भी विकल्प के तौर पर देख सकती है. क्योंकि पंत ने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों में टी20 सीरीज की कमान संभाली थी. जिसमें उनकी कप्तानी में 2 मैच में जीत और 2 मैच हार का सामना करना पड़ा. हालांकि ऋषभ को आईपीएल में कप्तानी करने काफी अनुभव है. ऐसे उन्हें भी टी20 प्रारूप में कप्तान बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
2. श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बाद एक विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है. हालांकि अय्यर को अभी तक टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है.
अय्यर को आईपीएल में 55 मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए 27 मैचों में फतह हासिल की है. जबकि 2 मैचों में कोई नजीता नहीं निकल पाया. अगर अय्यर के कप्तानी की विनिंग प्रतिशत पर वजर डाले तो 50 प्रतिशत है. जो कप्तानी के लिहाज से बुरा नहीं ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बाद उन्हें भी टी20 का कप्तान बनाए जाने पर विचार किया जा सकता है.
3. संजू सैमसन
भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पिछले कुछ समय से चर्चाओं में बने हुए है. क्योंकि उन्हें टी20 विश्व कप में टीम में शामिल नहीं किया गया था. जिसके लेकर फैंस काफी नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर शामिल किया है. वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बाद बीसीसीआई की किसी खिलाड़ी टी20 कप्तान बनाए जाने पर नजर जाती है. तो वह संजू सैमसन भी हो सकते है. क्योंकि उन्हें आपीएल में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है. वहीं इस साल उनकी कप्तानी में राजस्थान फाइनल में पहुंची. लेकिन गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर