Hardik Pandya: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दिए जाएंगे, जबकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. ज़िम्बाब्वे सीरीज़ के लिए एक ताज़ा रिपोर्ट सामने आई,जिसमें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) समेत एक और सीनीयर खिलाड़ी ने खेलने से मना कर दिया है. इसके अलावा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए एक युवा खिलाड़ी को कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है.
Hardik Pandya के अलावा इस खिलाड़ी ने मांगा आराम
- ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ का आयोजन 6 जुलाई से होगा. आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज़ के लिए आराम मांगा है.
- ऐसे में पंड्या और सूर्यकुमार यादव टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है.
- वहीं पंड्या और सूर्या के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी आराम मिलने की संभावना काफी ज्यादा है. सूर्या और पंड्या फिलहाल विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान
- नई रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी का ज़िम्मा सौंपी जा सकती है. ज़ाहिर है कि सूर्या और हार्दिक टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.
- ऐसे में बोर्ड के पास कोई और विकल्प दूर-दूर तक नज़र नहीं आता है. गिल ने हाल ही में आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी संभाली थी.
- उनकी अगुवाई में टीम ने तो प्ले ऑफ में प्रवेश नहीं किया. लेकिन जीटी ने कई बड़ी टीमों को रौंदा था. गिल की कप्तानी में जीटी ने खेले गए 12 मैच में 5 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि 7 मैच में जीटी को हार का सामना करना पड़ा था.
विश्व कप में नहीं मिला मौका
- गिल को टी-20 विश्व कप 2024 के मुख्य स्क्वाड में नहीं चुना गया था. उन्हें रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था. भारतीय टीम ने अपने लीग के सभी मुकाबले यूएसए में खेले थे.
- इसके बाद भारत को सभी मैच वेस्टइंडीज़ में खेलने थे. यूएसए की यात्रा समाप्त होने के बाद गिल को भारत लौटा दिया गया था.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल बने कप्तान तो एक साथ इन 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान