फैंस के लिए बुरी खबर, IPL 2024 में नहीं खेल पाएंगे ये 3 भारतीय स्टार खिलाड़ी, वजह है बेहद चौंकाने वाली

author-image
Pankaj Kumar
New Update
फैंस के लिए बुरी खबर, IPL 2024 में नहीं खेल पाएंगे ये 3 भारतीय स्टार खिलाड़ी, वजह है बेहद चौंकाने वाली

IPL 2024: आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी और लोकप्रिय टी 20 लीग है. इस लीग में खेलने के लिए दुनियाभर के क्रिकेटर एक साल का इंतजार करते हैं. कुछ क्रिकेटर अपने देश के लिए खेलने की जगह IPL में खेलना पसंद करते हैं और इसी वजह से खुद को सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर रखते हैं. इसकी वजह IPL में मिलने वाली बड़ी रकम और इसमें खेलने के बाद मिलने वाली लोकप्रियता है. लेकिन 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी न किसी टीम का हिस्सा होने के बाद भी IPL 2024 से बाहर रह सकते हैं.

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya Hardik Pandya

गुजरात टाइटंस छोड़कर IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस का हाथ थामने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं. विश्व कप 2023 के दौरान इंजर्ड हुए हार्दिक ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज और साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अफगानिस्तान सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं.

कहा जा रहा है कि हार्दिक IPL तक फिट हो जाएंगे लेकिन जिस धीमी गति से हार्दिक की फिटनेस में सुधार हो रहा है उसे देखते हुए लगता है कि वे शायद ही IPL 2024 में पूरी तरह फिट हों. बता दें कि हार्दिक को मुंबई ने अपने पाले में करने के लिए गुजरात टाइटंस को 115 करोड़ रुपये दिए हैं जिसमें 15 करोड़ हार्दिक की फिस है. अगर हार्दिक बाहर होते हैं तो मुंबई के लिए ये एक बड़ा खतरा होगा.

सूर्यकुमार यादव

Suryakumar yadav Suryakumar yadav

IPL 2024 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रुप में मुंबई इंडियंस को दूसरा बड़ा झटका लग सकता है. सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी 20 में अपना बायां पैर चोटिल कर बैठे थे. इंजरी की वजह से वे अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. सूर्या की इंजरी गंभीर है और IPL में बिल्कुल शत प्रतिशत फिट खिलाड़ियों को प्लेइंग में मौका दिया जाता है. ऐसे में अगर सूर्या फिट नहीं होते हैं तो IPL के अगले सीजन से बाहर रह सकते हैं.

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami (10) Mohammed Shami

विश्व कप 2023 में भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं. शमी विश्व कप के दौरान ही इंजर्ड हो गए थे. वे अपनी इंजरी से रिकवर नहीं कर पाए हैं. इसी वजह से वे साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं.

अगर शमी IPL से भी बाहर होते हैं तो गुजरात टाइटंस के लिए ये दूसरा बड़ा झटका होगा क्योंकि हार्दिक के रुप में टीम को पहले ही एक बड़ा झटका लग चुका है. बता दें कि 2023 में गुजरात को फाइनल में पहुंचाने में शमी को बड़ी भूमिका रही थी. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने पीछले सीजन में 17 मैचों में 28 विकेट लिए थे और सीजन से टॉपर रहे थे.

ये भी पढ़ें-  मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने ऋषभ पंत से ठगे 1.6 करोड़ रुपए, देश छोड़ने की कर रहा था तैयारी, एयरपोर्ट पर पुलिस ने धर दबोचा

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में भारत को अपने सबसे बड़े मैच विनर की कमी खली, अकेले दम पर मचा देता है खलबली

Mohammed Shami hardik pandya Suryakumar Yadav IPL 2024