टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया का सफर एक दर्दनाक मोड़ पर खत्म हुआ है। इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार ने टीम इंडिया पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा टीम के चयन को लेकर लोगों के बीच आक्रोश की भावना जाग रही है। इस बीच भारतीय टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने साथी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। हार्दिक का मानना है कि बीसीसीआई ने सूर्या को टीम इंडिया में जगह देने में बहुत देर कर दी है।
सूर्यकुमार यादव को लेकर बोले Hardik Pandya
सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। टी20 विश्वकप 2022 में वह कई मौकों पर भारतीय टीम के संकट मोचक बने और अपने दम टीम को मझधार से निकाला। जिसमें से सबसे यादगार पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आई जब सभी बल्लेबाज फेल हुए तो सूर्या ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी तारीफ करते हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने में उन्होंने बहुत देर कर दी। हार्दिक ने कहा,
"सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी देर से डेब्यू किया। मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम दो साल पहले भारत के लिए खेलना चाहिए था।”
सूर्यकुमार यादव को देरी से मिला मौका
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछले साल ही टीम इंडिया में अपना पदार्पण किया है। महज 1 से डेढ़ साल के अंतराल में वह भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है, भारतीय घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में उनके नाम का डंका बजता था।
लेकिन इसके बावजूद उन्हें बीसीसीआई की ओर से बुलावा आने के लिए 30 साल की उम्र का पड़ाव पार करना पड़ा। जाहिर तौर पर आगे वह पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते तो भारतीय क्रिकेट को ऊंचाई तक लेकर जाने में अहम भूमिका निभा सकते थे, हार्दिक (Hardik Pandya) का भी कुछ ऐसा ही मानना है।
टी20 प्रारूप में सूर्यकुमार यादव का धमाल
इसके साथ ही आपको बता दें कि साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में अपने नाम का लौहा मनवाया है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलने की उनकी काबिलियत ने उन्हें एबी डी विलियर्स के दर्जे का बल्लेबाज बना दिया है। सूर्या ने टी20 विश्वकप 2022 में 5 पारियों में 225 रन बनाए वो भी 170 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट के साथ। इसके अलावा वह इस साल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है।