"वो बोझ बन गया है"..., वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराएंगे हार्दिक पांड्या! पूर्व भारतीय ओपनर ने बताई बड़ी वजह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"वो बोझ बन गया है"..., वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराएंगे Hardik Pandya! पूर्व भारतीय ओपनर ने बताई बड़ी वजह

Hardik Pandya: वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टी 20 सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया की हार के बाद सबसे ज्यादा आलोचना किसी की हो रही है तो वो हैं कप्तान हार्दिक पांड्या. टी 20 सीरीज के दौरान हार्दिक (Hardik Pandya) की कप्तानी जहां आलोचकों के निशाने पर रही वहीं वे बतौर खिलाड़ी भी कोई खास योगदान नहीं दे पाए. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व ओपनर ने भी हार्दिक के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं.

हार्दिक टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी करेंगे

Wasim Jaffer Wasim Jaffer

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और सोशल मीडिया पर टीम इंडिया पर बराबर अपना पक्ष रखने वाले धुरंधर बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा है, 'हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का स्ट्राइक रेट लंबे समय से उनके लिए परेशानी रहा है. वेस्टइंडीज दौरे पर भी उनका स्ट्राइक रेट सामान्य रहा. अगर वे ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहेंगे तो फिर वे टीम इंडिया के एशिया कप और विश्व कप परेशानी खड़ी कर सकते हैं.'

जाफऱ के बयान में कितनी सच्चाई

Hardik Pandya

वसीम जाफर के बयान पर अगर गौर करें तो उनकी बात सही जान पड़ती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  4 बार बल्लेबाजी के लिए उतरे. उनके बल्ले से सिर्फ 77 रन निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 110 रहा है. हार्दिक पांड्या जिन्हें एक फिनिशर के रुप में जाना जाता है उनका ये स्ट्राइक रेट टीम के लिए परेशानी खड़ी करने वाला है. क्योंकि वो दो ही स्थिति में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. एक अगर टीम की स्थिति खराब हो और दूसरा तेजी से रन बनाना हो. दोनों ही स्थिति में हार्दिक का मौजूदा स्ट्राइक रेट और फॉर्म चिंतनिय है.

टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है हार्दिक

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) निश्चित रुप से गेंद और बल्ले से वेस्टइंडीज सीरीज में सफल नहीं रहे हैं लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि एशिया कप और विश्व कप के नजरिए से वे टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. टीम उनसे इन दोनों ही बड़े टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी अगर वे ऐसा नहीं कर पाते तो फिर उनके करियर पर भी सवालिया निशान लग सकता है.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कप्तानी के आगे कहीं नहीं टिकते हार्दिक पांड्या, आंकड़ों का फर्क देख उड़ जाएंगे आपके होश

team india hardik pandya wasim jaffer asia cup 2023 World Cup 2023