आईपीएल 2022 के 24वें मुकाबले को गुजरात टाइटन्स हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में जीत दर्ज करने में कामयाब रही. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में जीत के बाद गुजरात के कप्तान को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है. आज का मुकाबला कई मायनों में टाइटन्स के लिए बहेहद रोमांचक रहा. खराब शुरूआत के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी पारी के बदौलट टीम का स्कोर 192 रन तक पहुंचा जिसे डिफेंड करने में गुजरात टाइटन्स की टीम कामयाब रही. इस रोमांचक जीत के बाद हार्दिक ने अपने बयान में क्या कुछ कहा आपको भी बता देते हैं.
जीत के बाद कप्तान हार्दिक बने मैन ऑफ द मैच
अंक तालिका में पहले स्थान पर जाने के लिए गुजरात टाइटन्स को आज के मैच में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. हार्दिक की कप्तानी पारी और मिलर के फिनिशिंग टच के बाद जॉस बटलर बॉस बनकर गुजरात पर भारी पड़ रहे थे. हालांकि उन्हें पवेलियन भेजने का रास्ता लॉकी फर्ग्यूसन ने बनाया. जॉस का विकेट गिरने के बाद राजस्थान रॉयल्स का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.
गुजरात के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और फील्डिंग में अपनी पूरी जान झोंक दी और इसका फल उन्हें दो अंकों के रूप में मिला. इस बड़ी हार के बाद राजस्थान तीसरे स्थान पर खिसक गई है. गुजरात के जीत का सबसे बड़ा श्रेय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ही जाता है जिन्होंने मुश्किल परिस्थियों में अपने हाथ खोले और 87 रन की तूफानी पारी खेली. ऐसे में जाहिर तौर पर मैन ऑफ द मैच के हकदार वही थे.
यह जीत बहुत खास है- हार्दिक
राजस्थान के खिलाफ 37 रन से मिली इस रोचक जीत के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने बयान में कहा,
"यह जीत बहुत खास है. मुझे केवल क्रैंप हो रहे थे और कोई चोट नहीं लगी है. पिछले मैच में मैंने 15 ओवर और इस बार 17 ओवर बल्लेबाज़ी की और शायद यह इसका नतीजा था.
बतौर कप्तान, मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता था ताकि अन्य बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिल सके. कप्तानी में मज़ा आता है क्योंकि आप आगे बढ़कर नेतृत्व कर सकते हैं. सब साथ मिलकर एक-दूसरे की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हमने ऐसा माहौल बनाया है और यह हमारे लिए काम कर रहा है."