"मैं टीम को मुश्किल में डालूंगा", हार्दिक पांड्या ने बताया वर्ल्ड कप जीतने के लिए एक्शन प्लान, इस खिलाड़ी को माना श्रीलंका के खिलाफ का हीरो

Published - 03 Jan 2023, 06:19 PM

Hardik Pandya Post Match IND vs SL 1st T20

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में कड़ी शिकस्त दी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मुकाबला 3 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को 2 रन से हार का स्वाद चखाया। वहीं, इस जीत से कप्तान हार्दिक काफी खुश नजर आए। आइए जानते हैं कि इस जीत के बाद पांड्या ने क्या कुछ कहा.......

Hardik Pandya ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के लिए इनको दिया क्रेडिट

Hardik Pandya

मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या काफी खुश नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बातचीत करते हुए श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत का श्रेय युवा खिलाड़ियों को दिया। साथ ही अपने हेल्थ अपडेट भी फैंस को दी। उन्होंने (Hardik Pandya) कहा,

अब मुझे इसकी आदत हो गई है (भारतीय टीम के कप्तान जाने पर)। मुझे सिर्फ क्रैम्प आया था, मैं ठीक हूं। मुझे खिलाड़ियों को डराने की आदत है लेकिन अगर मैं मुस्कुरा रहा हूं, तो सब ठीक है। मैं इस टीम को मुश्किल हालात में डालना चाहता हूं क्योंकि इससे हमें बड़े मैचों में (अक्षर के आखिरी ओवर गेंदबाजी करने पर) मदद मिलेगी। हम द्विपक्षीय स्तर पर बहुत अच्छे हैं और इस तरह हम खुद को चुनौती देने जा रहे हैं। युवा खिलाड़ियों की वजह से ही हम ये मुकाबला जीत पाने में कामयाब हुए।

Hardik Pandya ने शिवम मावी को दिया था मोरल सपोर्ट

Hardik Pandya

हार्दिक (Hardik Pandya) ने बात को आगे बढ़ाते हुए अपनी गेंदबाजों को लेकर बयान दिया। उन्होंने बताया,

मैंने उन्हें <शिवम मावी> आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है और मैंने उन्हें बस गेंदबाजी करने के लिए कहा था। मैंने उनसे कहा, 'मैं आपका समर्थन कर रहा हूं। यहां तक ​​कि अगर आप हिट हो जाते हैं, तो यह ठीक है।' मैंने अपनी स्विंग गेंदबाजी पर काम किया है और मैंने उस (इनस्विंगर) पर काम किया है, मैं नेट्स में गेंदबाजी कर रहा हूं और मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है।

इन अंदाज में भारत ने जीता पहला टी20

गौरतलब यह है कि भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। लेकिन दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 163 का टारगेट खड़ा किया। जवाब में शिवम मावी और अक्षर की धमाकेदार गेंदबाजी के चलते श्रीलंका टीम दिए गए टारगेट को हासिल नहीं कर सकी। बल्लेबाजी के अलावा दीपक फील्डिंग में भी कमाल के रहे। उन्होंने आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कसून रजिथा और दिलशान मदुशंका को रन आउट कर मैच टीम इंडिया के नाम किया।

Tagged:

indian cricket team team india hardik pandya bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर