'हम आज बस रीलैक्स होना चाहते थे', प्लेऑफ में GT को पहुंचाने के बाद Hardik Pandya ने दिया बयान

Published - 10 May 2022, 06:25 PM

Hardik Pandya

Hardik Pandya: आईपीएल 2022 के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने एक बार लखनऊ सुपर जायंट्स को धूल चटा दी। इस मैच में भले ही गुजरात ज्यादा रन नहीं स्कोर कर पाई, लेकिन उनके गेंदबाजों ने लखनऊ को 90 का आंकड़ा भी नहीं पार करने दिया। गुजरात की जीत का श्रेय गेंदबाज राशिद खान और बल्लेबाज शुभमन गिल को जाते है। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि इस रोमांचक जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने क्या कुछ कहा है....

इस प्लानिंग के साथ उतरी थी Hardik Pandya एंड कंपनी

Hardik Pandya Post Match Interview vs MI

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ को एक बार फिर करारी शिकस्त दी। ये इस सीजन में दूसरी बार हुआ है जब हार्दिक पांड्या एंड कंपनी लखनऊ के नवाबों पर हावी पड़ी है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

गुजरात के गेंदबाजों ने लखनऊ के बल्लेबाजों की कमर ही तोड़ दी। वहीं राशिद खान ने 4 विकेट अपने नाम की। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा,

"वाकई, लड़कों पर गर्व है। इस लीग में 14वें मैच से पहले क्वालीफाई करना शानदार प्रयास है। सच कहूं तो पिछले गेम में हमने सोचा था कि खेल खत्म होने से पहले ही खत्म हो गया। हमने जितने भी मैच जीते, उन सभी मैचों में हम हमेशा दबाव में रहे और हमने महसूस किया कि जिस तरह की बल्लेबाजी हमने की थी, उससे हम आखिरी मैच में खत्म कर देंगे। वो सीख लिया था हमने ।"

"हम आज बस रीलैक्स होना चाहते थे, और खेल के बाद आराम करना चाहते थे। मैं साई किशोर को बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में काफी ऊंचा मानता हूं। हमारे पास जिस तरह के तेज गेंदबाज थे, उसके कारण उन्हें और जयंत यादव को खेलना संभव नहीं था। हमारे गेंदबाजों ने वह सब कुछ किया जो हमने उनसे करने को कहा था और आज हमने सभी बॉक्सों पर टिक कर दिया।"

Hardik Pandya ने मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार को लेकर दिया बयान

Hardik Pandya post match interview vs MI

दरअसल 6 मई की रात को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यह टीम के इस सीजन की तीसरी और बैक टू बैक दूसरी हार थी। मुंबई के खिलाफ मिली इस हार का जिक्र करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि,

"मुझे हमेशा लगता है कि अगर आप ऐसा खेल हारते हैं जैसे हम अपने पिछले गेम में हारे थे, तो हम एक टीम के रूप में गेम जीतते और हारते हैं। हां, हमने वह नहीं किया जो हम करना चाहते थे। हमने इसे गड़बड़ कर दिया, लेकिन हमने इसे एक टीम के रूप में गड़बड़ कर दिया। हर कोई एक-दूसरे के साथ खड़ा था, और हमारे पास एक साथ खेल के बाद का खेल था और यह सुनिश्चित किया कि वाइब हमेशा बना रहे। हम अभी भी दूसरे स्थान पर थे और इसका मतलब था कि हम कुछ सही कर रहे थे।"

Tagged:

IPL 2022 hardik pandya Hardik Pandya Latest statement GT vs LSG GT vs LSG 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर