न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम के लिए शानदार हरफनमौला प्रदर्शन दिखाकर सबका दिल जीत लिया। 24 जनवरी को दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। जहां हार्दिक ने पहले धमाकेदार पारी खेल अर्धशतक ठोका और टीम के स्कोर में 54 रन का अहम योगदान दिया।
जवाब में कीवी टीम जब रन चेज़ करने के लिए मैदान पर उतरी तो इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने विकेट लेने की शुरुआत की। इसी प्रदर्शन की वजह से भारतीय उपकप्तान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस प्रदर्शन को लेकर हार्दिक का क्या कहना है.....
Hardik Pandya ने अपने प्रदर्शन को लेकर दिया बयान
मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मैच में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बारे में बात करने के बजाय खुद अपनी ही तारीफ करने लगे। उन्होंने कहा कि वह नई गेंद से गेंदबाजी का लुत्फ उठाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कमबैक के बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी में और निखार लाया है। हार्दिक (Hardik Pandya) ने खुलासा किया,
"मैंने हमेशा नई गेंद से गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है, यह मेरे लिए बहुत अच्छा दिन था। लेकिन संतुष्टि तब मिलती है जब मैं गेंद को दोनों तरह से स्विंग करा सकता हूं, जो मैंने अभी करना शुरू किया है। टीम में वापसी के बाद मुझे अपने अलाइनमेंट पर काम करना था।
इसने मुझे गेंद को स्विंग कराने में मदद की और अब मैं सीम का उपयोग करने में सक्षम हूं। इससे पहले, मेरे एक्शन का मतलब था कि गेंद लेग के नीचे जाएगी और मैं सीम का इस्तेमाल नहीं कर सकता था। अब मैं पहले से ज्यादा स्ट्रेटर हूं और इसे स्विंग भी करा सकता हूं।"
Hardik Pandya ने Shardul Thakur के साथ हुई पार्टनरशिप को लेकर कही ये बात
इंदौर में हुए मैच में हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के बीच शानदार साझेदारी हुई। जोकि टीम की जीत के कई कारणों में से एक रही। ऐसे में शार्दुल के साथ हुई पार्टनरशिप को लेकर उपकप्तान ने कहा,
"मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, यह योजना बनाई गई थी (उनके कार्यभार प्रबंधन पर)। खुशकिस्मत हूं कि शार्दुल का मुझ पर भरोसा था, क्योंकि मुझ पर और हमारी पार्टनरशिप पर उनका विश्वास मिला हुआ था और मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी बात सुनी। उनके साथ साझेदारी करके अच्छा लगा।"
गौरतलब यह है कि हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के बीच 7वें विकेट के लिए 54 रन की शानदार साझेदारी की। वहीं, हार्दिक के इस बयान को पूरा सुनने के बाद कुछ फैंस ये कहने लगे कि वह केवल खुद की ही बात कर रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने इस ऑलराउंडर को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया।