मैच से पहले हार्दिक पांड्या पर चढ़ा डांस का खुमार, भोजपुरिया अंदाज में जमकर मटकाई कमर, VIDEO हुआ वायरल

Published - 22 Apr 2023, 10:01 AM

VIDEO: मैच से पहले Hardik Pandya पर चढ़ा डांस का खुमार, भोजपुरिया अंदाज में जमकर मटकाई कमर

LSG vs GT: गुजरात टायटंस को अपनी कप्तानी में पहले सीजन (IPL 2022) में ही चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या अपने जॉली नेचर के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी दर्जनों तस्वीरें और वीडियो पड़ी हैं जिसमें हार्दिक के अंदर छुपे एक एंटरटेनर को देखा जा सकता है. IPL 2023 में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच से पहले दर्शकों को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना ऐसा ही रुप दिखाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मैच के पहले डांस का वीडियो वायरल

लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मैच से पहले गुजरात के सभी खिलाड़ी अभ्यास के लिए इकाना स्टेडियम में थे. जिस खिलाड़ी का टीम में जो भी रोल है वो उसके मुताबिक अभ्यास करता नजर आ रहा था. इसी बीच फिल्ड में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एंट्री होती है लेकिन हार्दिक बल्लेबाजी या गेंदबाजी का अभ्यास करने की जगह डांस करते हुए नजर आते हैं. हाथ से बल्ला और वाटर बोतल छोड़कर डांस करते हुए हार्दिक (Hardik Pandya) का ये 23 सेंकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

IPL 2023 में प्रदर्शन निराशाजनक

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने IPL 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जिताया था लेकिन 16 वें सीजन में वे अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. हार्दिक पंड्या ने लखनऊ वाले मैच से पहले खेले 4 मैचों में सिर्फ 49 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने और निराश किया है और 4 मैचों में सिर्फ 1 विकेट ले चुके हैं.

क्या हार्दिक करेंगे धोनी और रोहित की बराबरी ?

मुंबई और चेन्नई सबसे ज्यादा बार IPL खिताब जीतन वाली टीमें हैं. मुंबई ने 5 बार तो चेन्नई ने 4 बार ये खिताब जीता है. मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा ने 2019, 2020 में लगातार दो बार चैंपियन बनाया था वहीं धोनी ने सीएसके 2010, 2011 में लगातार दो बार जीता चुके हैं. हार्दिक (Hardik Pandya) के पास भी धोनी और रोहित की बराबरी का मौका है. बता दें कि IPL 2022 में हार्दिक गुजरात टायटंस को चैंपियन बना चुके हैं.

ये भी पढे़ं- विराट कोहली ने कप्तान बनते ही RCB में किया बड़ा बदलाव, टीम में अचानक हुई 150KMPH स्पीड वाले गेंदबाज की एंट्री, खौफ में सभी बल्लेबाज

Tagged:

IPL 2023 hardik pandya LSG vs GT lucknow super giants