Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिला बॉलिंग कराते समय चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया. हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन सकें. इंजरी की वजह से उन्हें अफ्रीका के खिलाफ भारतीय स्क्वाड़ में शामिल नहीं किया गया. वहीं अब हार्दिक पांड्या की हेल्थ से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि वह जल्द ही इस टीम के खिलाफ भारत की कमान संभाल सकते हैं.
जल्द Hardik Pandya मैदान पर आएंगे नजर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2023 में चोटिल होने के बाद से नेशल क्रिकेट अकेडमी यानी (NCA) में पुर्नवास की प्रक्रिया से गुजर रहे है. वह मैदान पर वापसी करने के लिए बासीसीआई की मेडिकल टीम के साथ पूरी मेहनत रहे हैं. सोशल मीड़िया पर उनका एक लेटेस्ट फोटो सामने आया है. जिसमें हार्दिक जिम में पसीना बहाते हुए नजर आए. उनकी इस फोटो देखने के बाद कहा जा सकता है कि वह अपनी चोट से पूरी तरह से रिकवरी कर चुके हैं. वह जल्द ही मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे.
इस सीरीज में हो सकती है बतौर कप्तान वापसी !
इस महीने अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करने के लिए आ रही है. जहां भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूरी तरह फीट हो जाते हैं तो चयनकर्ता उन्हें बतौर कप्तान चुन सकते हैं. क्योंकि पाड्या काभी लंबे समय से इस प्रारुप की कमान संभाल रहे हैं. उन्हें कई बार टी20 में टीम इंडिया के नेतृत्व करते हुए देखा जा चुका है.
Hardik Pandya is working hard for his return to cricket. pic.twitter.com/In7RjF7dKq
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 2, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने बदल दी पूरी प्लेइंग-XI, इन 4 खिलाड़ियों को निकाला बाहर