सीरीज जीतकर घमंड में चूर हुए हार्दिक पांड्या, वेस्टइंडीज बोर्ड की गरीबी का उड़ाया मजाक, कह डाली चुभने वाली बातें

Published - 02 Aug 2023, 11:31 AM

सीरीज जीतकर घमंड में चूर हुए Hardik Pandya, वेस्टइंडीज बोर्ड की गरीबी का उड़ाया मजाक, कह डाली चुभने व...

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. त्रिनिदाद में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 200 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज अपने नाम की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 151 पर ही सिमट गई. मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कुछ ऐसा कहा है जो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies Cricket Board) को शायद अच्छा न लगे.

हार्दिक पांड्या ने बोर्ड को दिखाया आईना

Hardik Pandya
Hardik Pandya

तीसरे मैच में जीत के बाद प्रेंजेटेशन के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, 'यहां खेलना काफी आनंदायक रहा. हम सभी ने यहां पर क्रिकेट को खूब एंजॉय किया. ये सबसे खूबसुरत ग्राउंड में से एक है. लेकिन जब हम अगली बार आएंगे तो चाहेंगे कि यहां हमारे लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों. कोई भी टीम जब किसी दौरे पर जाती है तो उन्हें लग्जरी की जगह बुनियादी सुविधाएं चाहिए होती हैं जो यहां नहीं थी. पिछली बार भी जब हम आए थे उस समय भी ये समस्या थी. हम भविष्य में इसे बेहतर रुप में देखना चाहेंगे.'

चार घंटे एयरपोर्ट पर बिताना पड़ा था

Team India
Team India

टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम को पहले दो वनडे मैच खेलने के लिए बारबडोस जाना था. सभी खिलाड़ी बारबडोस जाने के लिए शाम 8 बजे ही होटल से निकल गए फ्लाइट रात में 11 बजे थी लेकिन फ्लाइट 4 घंटे की देरी से सुबह 3 बजे आई. इस वजह से खिलाड़ियों को 4 घंटे एयरपोर्ट पर गुजारने पड़े थे. इसकी शिकायत भी खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से की थी.

टी 20 सीरीज से पहले सकते में बोर्ड

WI vs IND
WI vs IND

टेस्ट और वनडे सीरीज बेशक समाप्त हो गई है लेकिन भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ अभी 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसमें भी भारतीय टीम की अगुआई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही करेंगे. ऐसे में हार्दिक के बयान ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को सकते में ला दिया है और इसी वजह से बोर्ड खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर फिर से गौर कर रहा है.

ये भी पढ़ें- रोहित-द्रविड़ की साजिश ने बचाया इस खिलाड़ी का डूबता करियर, अब सीधा वर्ल्ड कप 2023 में हुई एंट्री

Tagged:

hardik pandya WI vs IND