New Update
आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया था। इसके बाद से ही उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। क्रिकेट जगत के दिग्गज भी उनको फटकार लगाते दिखाई दिए हैं। इस कड़ी में इंग्लैंड टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने हार्दिक पंड्या को लेकर कहा कि उन्हें (Hardik Pandya) देखकर साफ पता चल रहा है कि वह एक्टिंग कर रहे हैं। जबकि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने उनको लताड़ लगाई।
इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी का Hardik Pandya पर फूटा गुस्सा
- दरअसल, जब से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस की कप्तानी दी गई है, तब से वह फैंस के निशाने पर हैं । दर्शकों को अक्सर उन्हें लेकर उल-जुलूल बातें कहते हुए देखा गया है। जब भी वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आते हैं तो स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक उनकी खिल्ली उड़ाते हैं।
- ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने हार्दिक पंड्या को फैंस के बातों से फरक फर्क पड़ता है। लेकिन वह एक्टिंग कर रहे हैं और यह बात उनके चेहरे को देखकर पता चलती है। उन्होंने कहा,
- "मुझे लगता है उसे खेल के बाहर हो रही हर चीज से इस समय प्रभाव पड़ रहा है। टॉस के समय जब मैंने उसे देखा तो साफ पता चल रहा था कि वह जबरदस्ती मुस्कुरा रहा है, ऐसा लग रहा वह एक्टिंग कर रहा। वह इस समय बिल्कुल भी खुश नहीं है।"
"Hardik Pandya एक्टिंग कर रहे हैं"
- केविन पीटरसन ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की भी भावनाएं हैं और उनको भी फर्क पड़ता है। उन्होंने दावा कि,
- "मैं वहां रहा हूं और मैं कह सकता हूं कि ये उसे प्रभावित कर रहा है। जब धोनी उनकी गेंदों पर छक्के लगा रहे थे तो आप स्टेडियम में शोर को सुन सकते थे जो हार्दिक के ही खिलाफ था।"
- "वह भी एक भारतीय खिलाड़ी हैं और उनकी भी भावनाएं हैं। उसके साथ इस तरह का व्यवहार होने पर उसे बिल्कुल फर्क पड़ेगा।"
भारतीय दिग्गज ने लगाई Hardik Pandya को फटकार
- टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान सुनील गावस्कर ने हार्दिक पंड्या को उनकी गेंदबाजी के लिए फटाकर लगाते हुए कहा,
- "मैंने काफी समय के बाद इस तरह की खराब गेंदबाजी देखी है। हार्दिक को इस बात के बारे में साफ पता था कि उनके पास ऐसी गेंदबाजी जिसपर धोनी आसानी से छक्का लगा सकते हैं।
- उसमें भी आप उन्हें लेंथ गेंदबाजी कर रहे जिसपर कोई भी बल्लेबाज गेंद को ऐसे हालात में फैंस के बीच पहुंचा देता। पूरी तरह से सामान्य स्तर से भी खराब गेंदबाजी थी और मैच में उनकी कप्तानी भी काफी खराब रही।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां