शोले के जय-वीरू बने हार्दिक और एमएस धोनी, खुद तस्वीर साझा कर फिल्म के पार्ट-2 का किया ऐलान
Published - 26 Jan 2023, 02:54 PM

Table of Contents
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और एमएस धोनी (MS Dhoni) का 'याराना' किसी से भी छिपा नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी गहरी दोस्ती है। पांड्या ने माही की कप्तानी में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था। वहीं, एक बार फैंस को इन दोनों की दोस्ती की झलक देखने को मिली है। हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने रांची गए हैं। एमएस के शहर जाने के बाद हार्दिक उनसे मिले और सोशल मीडिया पर उनके साथ एक शानदार तस्वीर शेयर की।
Hardik Pandya ने MS Dhoni के साथ शेयर की शानदार तस्वीर
एकदिवसीय सीरीज खेलने के बाद भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम रांची पहुंच चुकी है। अब हार्दिक पांड्या रांची जाए और एमएस धोनी से ना मिला ऐसा तो हो नहीं सकता। इसलिए धोनी के शहर पहुंचे के बाद हार्दिक उनसे मिलने के लिए उनके घर चले गए। जहां उन्होंने खूब समय व्यतीत किया।
MS Dhoni से मिलने पहुंचे Hardik Pandya
वहीं, गुरुवार सुबह टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने अपने सोशल मीडिया पर माही के साथ एक तस्वीर शेयर की। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, "शोले-2 जल्द ही आ रही है।" शेयर की गई तस्वीर में एमएस और पांड्या को ठीक वैसी ही बाइक पर बैठे हुए देखा जा सकता है जैसी बाइक पर शोले फिल्म में जय और वीरू घूमा करते थे। फैंस को इन दोनों खिलाड़ियों को ये तस्वीर काफी पसंद भी आ रहे है।
Hardik Pandya की कप्तानी में खेलेगी भारतीय टीम टी20 सीरीज
इसी के साथ बता दें कि भारतीय टीम काे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान हार्दिक के हाथों में होगी। जिसके बाद अब फैंस को उम्मीद होगी की जिस तरह भारत ने वनडे सीरीज में कीवी टीम का सुपड़ा साफ किया है, ठीक उसी तरह टी20 सीरीज में विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप करें।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर