"हार्दिक अब बदल गए हैं", संजय मांजरेकर की भविष्यवाणी हुई सच, तो हार्दिक खत्म कर देंगे इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का करियर
Published - 27 Aug 2022, 06:25 PM

भारतीय टीम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वो बल्ले और गेंद दोनों में कमाल दिखा रहे हैं. ऐसे में पांड्या अपने शानदार प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए जीत की चाभी साबित सकते हैं. वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने हार्दिक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया है. उनका मानना है कि हार्दिक पांड्या को पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज शादाब खान को मैनेज करना सीखना होगा. चलिए जानते हैं आखिरकार उन्होंने ऐसा किस संदर्भ में कहा ?
हार्दिक पांड्या बनाम शादाब खान में होगी कड़ी टक्कर
भारत पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में सिर्फ चंद घंटे बाकी है. जिसके बाद दोनों टीमें मैदान पर एक दूसरे के सामने होगी. ऐसे में हार्दिक पांड्या बनाम शादाब खान (Shadab Khan) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकते हैं. जिस पर संजय मांजरेकर से दोनों ऑलराउंडरों के बीच संभावित मुकाबले के बारे में में पूछा गया तो उन्होंने बल्लेबाज ने जवाब देते हुए कहा,
"शादाब अब तीन-चार साल पहले की तुलना में अधिक अनुभवी हैं. लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हार्दिक इस समय अपने खेल में शीर्ष पर हैं. तो शादाब खान के एक बहुत अच्छे गेंदबाज होने के बावजूद भारतीय ऑलराउंडर को परेशानी नहीं होनी चाहिए. जब गेंद बल्ले पर आ रही हो तो पांड्या गति के खिलाफ अच्छा नहीं है, लेकिन स्पिन के खिलाफ, शानदार है. मुझे लगता है कि वह एक लेग स्पिनर को बहुत अच्छी तरह से पढ़ता है. तो उसके लिए कोई समस्या नहीं होनी चाहिए."
संजय मांजरेकर ने Hardik Pandya की तारीफ
हार्दिक पांड्या ने अपने हालिया प्रर्दशन ने सबका ध्यान अपनी और खींचा है. अपनी कप्तानी में गुजरात को चैंपियन बनाने के पांड्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो निरंतर अपने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें एशिया कप की टीम में शामिल किया गया है और आगमी टी20 विश्व कप में भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने हार्दिक तारीफ करते हुए कहा,
"हार्दिक पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड है. अगर आपको 2017 चैंपियंस ट्रॉफी याद हो तो उन्होंने ही पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में रन बनाए थे. हार्दिक पांड्या इस समय जैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह किसी सपने से कम नहीं है."
Tagged:
indian cricket team Asia Cup 2022 hardik pandya sanjay manjrekar shadab khan ind vs pak 2022ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर