Hardik Pandya के T20 वर्ल्ड कप में चयन पर रोहित शर्मा ने फंसा दिया पेंच, सामने रख दी ये बड़ी शर्त
Hardik Pandya के T20 वर्ल्ड कप में चयन पर रोहित शर्मा ने फंसा दिया पेंच, सामने रख दी ये बड़ी शर्त

भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 में टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। गेंद और बल्ले दोनों से ही उन्होंने वह कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से उनके टी20 वर्ल्ड कप में चयन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। वहीं, अब इस मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के लिए एक शर्त रखी गई है।

Hardik Pandya के चयन पर रोहित शर्मा ने फंसा दिया पेंच

  • आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस की कमान सौंपी गई थी। लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। एमआई ने छह मैच में से चार मुकाबले ही जीते हैं। जबकि गेंद और बल्ले दोनों से ही उन्होंने अब तक संघर्ष किया है।
  • दूसरी ओर, हार्दिक पंड्या के कॉम्पीटीटर शिवम दुबे ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका चयन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह हो सकता है।
  • हालांकि, मुंबई इंडियंस के कप्तान एक मामले में शिवम दुबे से आगे हैं। दरअसल, उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया है, मगर उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिल सका है।
  • इसलिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के सामने एक खास रिपोर्ट रखी है।

रोहित शर्मा ने रखी Hardik Pandya के सामने यह अनोखी शर्त

  • इंडियन एक्सप्रेस के हावले से आई रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक मीटिंग की।
  • इसमें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चयन को लेकर बात हुई। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हार्दिक पंड्या को विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए आईपीएल 2024 में लगातार अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। अगर वह अपने शेष सभी मैच में बेहतरीन बॉलिंग करते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप में चुना जाएगा।
  • बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का ऐलान अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक हो जाएगी। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पंड्या को इसमें जगह मिलती है या नहीं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां