भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के होश उडा दिया. जब एक समय टीम इंडिया मुसीबत में फंसी हुई तो उन्होंने लगभग 237 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 70 रन ठोक डाले. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को 4 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट किया. जिस पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पांड्या को ट्रोल करने की कोशिश की. जिस पर भारतीय फैंस ने हार्दिक बचाव करते हुए पड़ोसी मुल्क की अदाकारा को आईना दिखा डाला.
ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर Hardik Pandya ने कही ये बात
टी20 विश्व कप 2022 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला मैच गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया. दोनों ही टीमें इस सीरीज टी20 विश्व कप तैयारी के तौर पर ले रही है. ऐमें 70 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हार नहीं मानी और ट्वीट करते हुए लिखा,
"हम सीखेंगे, हम बेहतर होंगे, हमारे सभी फैन्स को साथ देने के लिए शुक्रिया."
Please lose next match to Pakistan on 23rd October you will learn more from it 😂
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) September 20, 2022
पाकिस्तानी एक्ट्रेस के हार्दिक के ट्वीट पर कसा तंज
पाकिस्तानी फैंस और पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी हार के दुख से ज्यादा भारत की हार पर खुशी मनाते हैं. बता दें कि, मंगलवार (20 सितंबर) से इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा और ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा शुरू हुआ. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी, तो वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 6 विकेट से हारी.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने अपनी पाकिस्तान को मिली हार की बजाए इंडिया की हार पर खुशी जताई. ऐसा पहली बार नहीं है. जब ऐसा मामला सामने आया है. पिछले साल टी20 विश्व कप में इंडिया को हराने के बाद पाक फैंस कहने लगे थे कि हमने वर्ल्ड कप में भारत को हराकर कर विश्व कप जीत लिया. भारत-पाकिस्तान के मैच में अकसर ऐसी जुबानी जंग देखने को मिलती है.
वहीं ताजी मामला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का जहां पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने पांड्या के ट्वीट पर रि्ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्लीज पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच 23 अक्टूबर को हार जाना इससे तुम्हें और सीखने को मिलेगा'.
इसके बाद इंडियन फैन्स ने सहर को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. फैन्स ने कहा पहले अपनी टीम की हालत देखो, उसे भी इंग्लैंड ने हराया है. वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट में लिखा, 'घर संभालो बीबी, पड़ोसियों के मसले तो चलते रहेंगे.'