भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच फिलहाल पुणे के मैदान पर जारी है। मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केएल राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत से बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। मैच के दौरान थोड़ी गहमा-गहमी भी देखने को मिली। दरअसल मैच के दौरान हार्दिक और सैम करन के बीच बहस हो गई।
हार्दिक पंड्या और सैम करन में हुई बहस
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी मैच के दौरान हार्दिक पंड्या और सैम करन के बीच बहस हो गई। मैच के 46वें ओवर के दौरान भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या मैदान पर थे। इसी दौरान सैम करन गेंदबाजी करने आए, और इस ओवर में हार्दिक-पंत ने मिलकर कुल 21 रन कूट दिए।
— tony (@tony49901400) March 26, 2021
यह देखकर सैम करन ने हार्दिक को कुछ बोला, तभी पीछे से हार्दिक पंड्या दौड़ते हुए आए, और उन्होंने सैम करन को पलटवार किया। यह देखकर अंपायर ने हल्का सा बचाव की कोशिश की। हार्दिक ने मैच में 16 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली।
हार्दिक ने मैच में निभाई फिनिशर की भूमिका
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने मैच में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया। हार्दिक ने मैच में आते ही छक्के से खाता खोला, और उन्होंने मैच में 16 गेंद पर 35 रन की पारी खेली।
मैच में हार्दिक पंड्या ने 1 चौके और 4 छक्के लगाए। हार्दिक पंड्या के पारी के बदौलत भारतीय टीम 336 रन तक पहुची, वहीं केएल राहुल और विराट कोहली का भी इस मैच में बेहतरीन सहयोग रहा।
केएल राहुल ने किया कमाल, पंत ने मचाया धमाल
मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के ओर से केएल राहुल ने 108 रनों की पारी खेली, वहीं ऋषभ पंत ने मैच में 40 गेंद पर 77 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के बल्ले से एक बार फिर शतक नहीं निकला। कोहली ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 67 रन बनाए। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज धवन और रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।