वीरवार को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ पांच मैच की टी20 सीरीज़ का पहला मैच खेला। 3 अगस्त को टरूबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। जिसमें टीम इंडिया के हाथों चार रन से कड़ी शिकस्त लगी। मुकाबला गंवा देने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफ़ी निराश नज़र आए और हार का ठीकरा बल्लेबाज़ों के सिर फोड़ा। उनका मानना है कि एक अच्छी साझेदार मुकाबले का परिणाम बदल सकती थी।
Hardik Pandya ने बल्लेबाज़ों की सिर फोड़ा हार का ठीकरा
वेस्टइंडीज़ के हाथों कड़ी शिकस्त झेलने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि कुछ अच्छे शॉट्स मुकाबले का रुख बदल सकते हैं। उन्होंने कहा,
"हम अच्छी तरीक़े से चेज़ कर रहे थे। हमने कुछ गलतियां की जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा। एक युवा टीम गलतियां करेगी और इसी से हम सीखेंगे। टी20 क्रिकेट में अगर आप विकेट खो देते हैं तो लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है। कुछ अच्छे शॉट्स मुकाबले का रुख बदल सकते हैं। हम दोनों रिस्ट स्पिनर्स को मौका देना चाहते थे।"
डेब्यूटेन्ट के प्रदर्शन को लेकर दिया बयान
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ मुकेश कुमार तिलक वर्मा को अपना टी20 डेब्यू करने का मौका मिला। ऐसे में इन दोनों के प्रदर्शन को लेकर कप्तान (Hardik Pandya) ने बताया,
"मुकेश कुमार ने दो हफ़्तों में तीनों प्रारूप में डेब्यू किया। सभी मुकाबलों में वह कमाल के रहें। उन्होंने बैक टू बैक गेंदबाज़ी की। तिलक वर्मा को खेलते हुए देखना काफ़ी अच्छा लगा। वो आत्मविश्वास और बिना डर के खेलता है। दोनों टीम के अहम खिलाड़ी बन सकते हैं।"
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने छह विकेट के नुकसान पर 150 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी और चार रन से मुकाबला हार गई। तिलक वर्मा के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल सका।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर